Jamshedpur news. टाटा पावर ने अमेजन वेब सर्विसेज के साथ साझेदारी की

Jamshedpur news. टाटा पावर ने देश को ग्रीन, स्मार्ट और अधिक कंज्यूमर-फोकस एनर्जी इको सिस्टम में तेजी लाने के लिए अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) के साथ डेटा-संचालित परिवर्तन की शुरुआत

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 9:57 PM

Jamshedpur news.

टाटा पावर ने देश को ग्रीन, स्मार्ट और अधिक कंज्यूमर-फोकस एनर्जी इको सिस्टम में तेजी लाने के लिए अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) के साथ डेटा-संचालित परिवर्तन की शुरुआत की है. एनर्जी सिस्टम का विकास सप्लाई और मांग को अनुकूलित करने के लिए वास्तविक समय एनालिस्ट, ऑटोमेशन और डिसेंट्रलाइज्ड पावर प्रोडक्शन की मांग करता है. टाटा पावर अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) के साथ अपनी साझेदारी के जरिए एक स्मार्ट, अधिक कुशल पावर इको सिस्टम बनाने के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) और एलओटी का उपयोग करते हुए इस डिजिटल-फर्स्ट आउटलुक पर फोकस करेगा. टाटा पावर परिचालन दक्षता को मजबूत कर रही है. ग्रिड लचीलापन बढ़ा रही है और कई राज्यों में फैले अपने बड़े उपभोक्ता आधार को सशक्त बना रही है, ताकि वे भारत के स्वच्छ ऊर्जा भविष्य और कम कार्बन अर्थव्यवस्था में परिवर्तन में सक्रिय भागीदार बन सकें. भारत वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन में सबसे आगे है. अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आइइए) ने अनुमान लगाया है कि देश अगले दो दशकों में वैश्विक ऊर्जा मांग वृद्धि का नेतृत्व करेगा. टाटा पावर अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने और बुद्धिमान ऊर्जा प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए अमेजन वेब सर्विसेज के साथ रणनीतिक सहयोग के माध्यम से इस बदलाव को आगे बढ़ा रहा है. टाटा पावर प्रमुख परिचालन क्लस्टरों में डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ा रहा है. उत्पादन और नवीकरणीय ऊर्जा में, एआइ-संचालित पूर्वानुमानित रखरखाव, आपूर्ति शृंंखला और खरीद दक्षता तथा वास्तविक समय विश्लेषण संयंत्र दक्षता को अनुकूलित कर रहे हैं और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन को अधिकतम कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है