होली में डीजे व अश्लील गाना पर रहेगा प्रतिबंध, सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की नजर
खगड़िया. होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए रविवार को मोरकाही थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विजय सहनी
खगड़िया. होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए रविवार को मोरकाही थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विजय सहनी ने किया. थानाध्यक्ष ने बैठक में आये जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में शांति पूर्ण तरीके से होली मनायें. होली में किसी तरह के जुलूस निकालने, डीजे बजाने और अश्लील गाना बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. होलिका दहन करते समय अगल-बगल और उपर बिजली तार का ध्यान रखकर जलायें. उन्होंने कहा कि होली में असामाजिक तत्वों, नशेड़ियों, उचक्के, हुड़दंग करने वालों, सोशल मीडिया पर विवादित और आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि शराब करोबारी पर नजर बनी हुयी है. बैठक में मुखिया प्रतिनिधि सुजीत पासवान, अनिल साह, पूर्व मुखिया मो खालिद आलम,मो. इम्तियाज, मो. जाबिर, मो बच्चू, विवेक भगत, नरेश यादव सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
