Gopalganj News : छितौना घाट पर पुल बनाने की मंत्री ने रखी आधारशिला
विजयीपुर प्रखंड के छितौना घाट स्थित जमुआरी नदी पर बुधवार को पुल निर्माण का शिलान्यास किया गया.
भोरे. विजयीपुर प्रखंड के छितौना घाट स्थित जमुआरी नदी पर बुधवार को पुल निर्माण का शिलान्यास किया गया. इस पुल का लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे थे. बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक सुनील कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कर शिलान्यास किया. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 40 वर्षों से पुल की मांग हो रही थी. कई बार टेंडर प्रक्रिया भी हुई और नेताओं का आश्वासन भी मिला, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया. ग्रामीण खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे. इस बीच मंत्री सुनील कुमार ने न केवल पुल निर्माण की स्वीकृति दिलवायी, बल्कि शिलान्यास कर लोगों के अरमानों को पूरा किया. 68.48 मीटर लंबा यह पुल 7.14 करोड़ 94 हजार रुपये की लागत से बनाया जायेगा. शिलान्यास के बाद आयोजित आमसभा में मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि जब वे 2020 में चुनाव लड़ने आये थे, तब किसी तरह का वादा नहीं किया था. उनका लक्ष्य भोरे के सर्वांगीण विकास का था. उन्होंने बताया कि अब तक भोरे में 8 पुल-पुलियों का निर्माण या तो शुरू हो चुका है या फिर शुरू होने वाला है. भोरे-मीरगंज मुख्य सड़क पर भी कार्य चल रहा है. मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, तीनों प्रखंडों में डिग्री कॉलेज के लिए जमीन का चयन, घोड़े के डीपीएस कॉलेज को अपग्रेड करने जैसे कार्य किये गये हैं. उन्होंने कहा कि अगर जनता मौका देगी, तो अगले पांच वर्षों में क्या करना है, इसकी घोषणा नहीं करूंगा, बल्कि काम से जनता का विश्वास जीतूंगा.भूमि पूजन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. सह यजमान के रूप में विजयापुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष नितेंद्र सिंह शामिल रहे. लोगों ने इस कार्य को लेकर मंत्री को थैंक्स कहा. मौके पर जदयू भोरे प्रखंड अध्यक्ष बिंदा सिंह कुशवाहा, दीपू मिश्रा, कुंज बिहारी मिश्रा, अवध बिहारी सिंह, ज्योति शाही, केशव राय, अनिल शाही, रामजी चौरसिया, पारस यादव, आनंद मिश्रा, विनय तिवारी, मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, शत्रुघ्न गुप्ता, विनोद सिंह, मोहम्मद इश्तियाक कादरी आदि मंच पर मौजूद रहे. मंच संचालन भाजपा नेता राजीव रंजन तिवारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
