धमधमिया आंबेडकर सेवा समिति का गठन
धमधमिया में आंबेडकर सेवा समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता रामजी यादव ने की.
खलारी. धमधमिया में आंबेडकर सेवा समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता रामजी यादव ने की. बैठक में आंबेडकर सेवा समिति के उद्देश्य व नयी कमेटी के गठन को लेकर चर्चा हुई. जिसके बाद सर्वसम्मति से समिति का गठन किया गया. जिसमे संरक्षक रमेशर भोगता, रामजी यादव, साहबीर राम, अध्यक्ष सरजू सिंह चेरो, कार्यकारी अध्यक्ष भरत रजक, उपाध्यक्ष गणेश मोदी, रमेश कुमार रवि, धर्मेंद्र पासवान सचिव जीतू बाउरी, उप सचिव संजय कुमार रवि, दिलीप राम, राजकुमार राम, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, सह कोषाध्यक्ष विनय कुमार राम, संगठन सचिव बलराम राम, सह संगठन सचिव रोहित राम, रंजीत राम, सुमित कुमार दास, मीडिया प्रभारी देवनारायण गंझु, मंत्री मालती कुमारी, महामंत्री राजमनी कुजूर व कार्यकारिणी सदस्य में सुकर दास, बबलू उरांव, सुरेश मुंडा, कन्दरू मुंडा, अयोध्या राम, धनेश्वर दास, कृष्णा राम, संजय कुमार, विशेश्वर बाउरी, कर्मा मांझी, दिलकेश्वर भुइयां, दिलु राम, सुरेश मोची सहित कई लोगों का नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
