Siwan News : पहली बार 102 डिब्बों वाली मालगाड़ी बीएसबी वासुकी गोंडा रवाना

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने पहली बार फर्स्ट लांग हॉल मालगाड़ी बीएसबी वासुकी का सफल परिचालन किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 25, 2025 9:23 PM

सीवान. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने पहली बार फर्स्ट लांग हॉल मालगाड़ी बीएसबी वासुकी का सफल परिचालन किया. यह विशेष पहल सीवान जंक्शन रेलवे स्टेशन से की गयी, जहां विद्युत परिचालन, यांत्रिक (कैरेज एवं वैगन) और परिचालन विभागों के सामंजस्य से दो मालगाड़ियों को जोड़कर 102 डिब्बों वाली लंबी मालगाड़ी तैयार की गयी. वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि बीएसबी वासुकी का संचालन नियंत्रण कक्ष में कार्यरत नियंत्रकों और फील्ड सुपरवाइजरों के सहयोग से किया गया. यह मालगाड़ी सीवान जंक्शन से रात 9:40 बजे प्रस्थान कर कुसम्ही और गोरखपुर होते हुए सुबह 5:20 बजे गोंडा पहुंची. रेल प्रबंधक आशीष जैन ने वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर धर्मेंद्र यादव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिनव पाठक, सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक ओमप्रकाश और संबंधित विभागों के वरिष्ठ सुपरवाइजरों के समन्वय को इस सफलता का कारण बताया. उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि इस तरह के लंबे मालगाड़ी परिचालन से माल ढुलाई क्षमता और समय पर वितरण में सुधार होगा. रेलवे अधिकारियों ने इस ऐतिहासिक प्रयास को लंबी दूरी की मालगाड़ियों के संचालन में मार्गदर्शक बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है