दूसरे प्रदेश काम करने जाने से पहले रजिस्ट्रेशन करायें : सचिव

सिमरिया. थाना रोड स्थित लोक प्रेरणा केंद्र कार्यालय में शनिवार को प्रवासी मजदूर के परिवार के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें 30 महिलाएं शामिल हुईं. कार्यशाला का शुभारंभ

By DINBANDHU THAKUR | January 10, 2026 4:50 PM

सिमरिया. थाना रोड स्थित लोक प्रेरणा केंद्र कार्यालय में शनिवार को प्रवासी मजदूर के परिवार के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें 30 महिलाएं शामिल हुईं. कार्यशाला का शुभारंभ केंद्र की सचिव मौसमी बाखला ने किया. सचिव ने कहा कि ठेकेदार के माध्यम से जाने पर हरा कार्ड व स्वयं जाने पर लाल कार्ड बनता है. दूसरे प्रदेश जाने वाले मजदूरों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है, ताकि श्रम विभाग से मिलने वाला लाभ मिल सके. कहा कि लड़कियों को घरेलू काम के नाम पर बाहर ले जाया जाता है, जहां कई बार वह परेशानी में पड़ जाती हैं. रजिस्ट्रेशन होने उन सभी की हर जानकारी मिल सकेगी. केंद्र को जानकारी देकर बाहर काम करने के लिए जाने की बात कही. कार्यशाला को सफल बनाने में प्रतिमा देवी, अनिता मिश्रा, सरोज तिर्की, कविता देवी, भूमिका कुमारी ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है