Gopalganj News : थावे मंदिर की पार्किंग की जमीन को लेकर विवाद, जांच केआदेश

थावे दुर्गा मंदिर के पास स्थित सरकारी पार्किंग की 93 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया है. इस पर एक पक्ष द्वारा अपनी जमीन का दावा किया जा रहा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 24, 2025 8:51 PM

संजय कुमार अभय, गोपालगंज थावे दुर्गा मंदिर के पास स्थित सरकारी पार्किंग की 93 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया है. इस पर एक पक्ष द्वारा अपनी जमीन का दावा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उक्त जमीन की एक मृत व्यक्ति के नाम जमाबंदी भी करा ली गयी है. इसका खुलासा तब हुआ जब जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश शुरू हुई. मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने जांच का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि इस जमीन की जमाबंदी वर्ष 2015 में 40 वर्ष पूर्व मृत व्यक्ति के नाम पर करा ली गयी और 2017 तक उसका लगान भी जमा कर दिया गया. थावे मंदिर लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र है. यहां पार्किंग की जमीन सार्वजनिक उपयोग के लिए है. मंदिर आने वाले भक्तों के लिए पार्किंग का उपयोग होता है. सरकारी जमीन को प्रभावशाली व्यक्ति ने अपने दादा के नाम से करा लिया. अब उसे कब्जाने की कोशिश की जा रही है. डीएम पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेकर जांच करायी जा रही है. गलत करने वाले कोई भी हों, उन पर कार्रवाई तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है