Gopalganj News : हथुआ में पूजा पंडालों में लगेंगे सीसीटीवी दुर्गापूजा मेले में पुलिस करेगी गश्त
हथुआ अनुमंडल कार्यालय के सभागार में दुर्गापूजा पर्व को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.
हथुआ. हथुआ अनुमंडल कार्यालय के सभागार में दुर्गापूजा पर्व को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन ने की. बैठक में पूजा पंडालों में उमड़ने वाली भीड़, सुरक्षा-व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर चर्चा की गयी. एसडीओ ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. चौक-चौराहों पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस गश्ती की व्यवस्था की जायेगी. सभी पंडालों में डीजे पर पूर्ण पाबंदी रहेगी. किसी भी आपात सूचना पर प्रशासन तत्काल कार्रवाई करेगा. मौके पर एसडीपीओ आनंद कुमार गुप्ता, बीडीओ सुनीत कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना किन्नर, वार्ड पार्षद नीरज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
माता के रंगों में रंगे शहर और गांव, घर घर गूंज रहे भजन
बरौली. जैसे-जैसे दशहरा की तिथियां नजदीक आ रही हैं, शहर और गांवों में भक्ति का माहौल चरम पर पहुंच गया है. जहां शहर में दुर्गापूजा की धूम है, वहीं गांवों में भी श्रद्धा और आस्था से भरपूर वातावरण देखने को मिल रहा है. हर घर में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना हो रही है और सुबह-शाम भजन-कीर्तन की स्वर लहरियां गांवों को भक्तिमय बना रही हैं. गांवों में छोटे बच्चों और किशोरों का सुबह चार बजे से पहले उठकर फूल तोड़ना अब रोजमर्रा का हिस्सा बन चुका है. सुबह होते हीं गांवों में घंटियों की आवाज और माता के जयकारे सुनाई देने लगते हैं. कई घरों में पंडितों द्वारा विधिपूर्वक पूजन हो रहा है, तो कहीं लोग स्वयं ही श्रद्धा से माता की आराधना कर रहे हैं. कई घरों में कलश स्थापना भी की गयी है. दुर्गापूजा के तीसरे दिन भक्तों ने मां चंद्रघंटा की पूजा की. बरौली शहर में भड्कुइया सूर्य शक्ति चौक, सब्जी मंडी, चिउराहट्टी सोनार टोली, ब्रम्ह चौक आदि स्थानों पर भव्य पंडालों का निर्माण जारी है. वहीं थाना चौक, कोटवां मोड़ और दुर्गा मंदिरों में सुबह-शाम श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. ग्रामीण क्षेत्रों जैसे मिर्जापुर, कहला, विशुनपुरा, बखरौर, बढेयां मोड़, देवापुर, सरफरा, पिपरा आदि बाजारों में भी दुर्गापूजा जोरों पर है. वहां भी रंग-बिरंगे पंडाल बन रहे हैं. बखरौर के दीपक शास्त्री ने कहा, मां की पूजा पंडाल में हो या घर में, फर्क नहीं पड़ता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
