bhagalpur news.बालू खनन व मिट्टी कटाई पर रखें नजर, रोजाना 10 जगहों पर करें छापेमारी : डीएम
खनिज रॉयल्टी जमा करने को लेकर हुई बैठक, डीएम ने खनिज विकास पदाधिकारी को दिया निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने अपने
खनिज रॉयल्टी जमा करने को लेकर हुई बैठक, डीएम ने खनिज विकास पदाधिकारी को दिया निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने अपने कार्यालय में खनन विभाग को लघु खनिज रॉयल्टी जमा करने एवं शुल्क वसूली को लेकर संबंधित कार्य विभाग के पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक की. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा कराये जाने वाले निर्माण कार्य में जो भी लघु खनिज यानी, ईंट, बालू, गिट्टी, मिट्टी का उपयोग किया जाता है उसके लिए खनिज विभाग को रॉयल्टी के रूप में 10 प्रतिशत राशि जमा करनी है. यह राशि चेक, सीएफएमएस, बैंक के माध्यम से जमा कराया जाता है. जिले में 177 ईंट भट्ठे संचालित हैं. अब तक 150 भट्ठे से वार्षिक शुल्क प्राप्त किया जा चुका है. शेष 27 से भी 15 मार्च तक शुल्क की वसूली कर ली जायेगी. अधिकतर विभागों से रॉयल्टी प्राप्त हो चुकी है. कुछ विभागों से रॉयल्टी की पूरी राशि प्राप्त नहीं हुई है. बैठक में पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, भागलपुर, नवगछिया व कहलगांव, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, भागलपुर, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, भागलपुर, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन,पुलिस भवन निर्माण निगम से बारी-बारी से रॉयल्टी जमा करने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की गयी. उन्होंने भवन निर्माण निगम एवं बीएमएसआईसीएल को भी बैठक में बुलाने के लिए निर्देशित किया गया, ताकि जानकारी प्राप्त हो सके कि उनके द्वारा लघु खनिज रॉयल्टी जमा किया जा रहा है या नहीं. डीएम ने जिला खनन पदाधिकारी को बालू एवं मिट्टी कटाई को लेकर लगातार छापामारी करते रहने का निर्देश दिया और कहा कि मिट्टी की कटाई और बालू खनन की जांच छापामारी कर की जाये. उन्होंने प्रतिदिन कम से कम 10 छापामारी करने के लिए जिला खनिज पदाधिकारी को निर्देशित किया. बैठक में नगर आयुक्त डॉ प्रीति सहित संबंधित पदाधिकारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
