बच्चे की मौत मामले में आरोपी ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

प्रतापपुर. चरका गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी चालक

By DINBANDHU THAKUR | January 10, 2026 5:57 PM

प्रतापपुर. चरका गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी चालक रंजीत भारती चरका गांव का ही रहने वाला है. वहीं इस कांड में शामिल अन्य फरार हैं. बता दें कि छह जनवरी की शाम बालू लदे ट्रैक्टर ने 12 वर्षीय मो अयान को अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे उसकी मौत हो गयी थी. साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को घटनास्थल से 500 मीटर दूर कलाली मोड़ स्थित पुल के पास फेंक दिया था. सात जनवरी की सुबह शव मिला था. इस संबंध में अयान के पिता मो ऐनुल खान ने थाना में आवेदन दिया था, जिसके आधार पर प्रतापपुर थाना में मामला दर्ज किया गया, जिसमें चार लोगों को रंजीत भारती, ट्रैक्टर मालिक इश्तेयाक खान, अंजय शर्मा व तापेश्वर यादव को आरोपी बनाया था. घटना के तीन अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है