Badminton : एनके एरिया की महिला शटलरों ने जीती टीम चैंपियनशिप
अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट प्रतिनिधि, बरकाकाना सामुदायिक भवन नयानगर बरकाकाना में सोमवार से पांच दिवसीय अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू हुआ. पहले दिन महिला वर्ग में बीएंडके की कुमारी
अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट प्रतिनिधि, बरकाकाना सामुदायिक भवन नयानगर बरकाकाना में सोमवार से पांच दिवसीय अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू हुआ. पहले दिन महिला वर्ग में बीएंडके की कुमारी मीना मुंडा ने हजारीबाग की पुष्पा मिंज को हराया. महिला वर्ग की टीम चैंपियनशिप के फाइनल में एनके एरिया की सनयवी निधि व रानी चौबे की जोड़ी ने सीडब्लूएस बरकाकाना की मालती कुमार व मंजू देवी की जोड़ी को 2-0 से हरा कर खिताब जीता. इससे पहले चैंपियनशिप का उदघाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय कर्मशाला महाप्रबंधक प्रवीण कुमार ने किया. महाप्रबंधक ने कहा कि खेल भावना व अनुशासन ही एक अच्छे खिलाड़ी की पहचान होती है. खेलकूद स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है. मौके पर स्पोर्ट्स मैनेजर आदिल हुसैेन, एसओपी आलोक मनीष सोय, एससी मंगल, एसओसी विक्की कुमार, शशि पंकज, प्रदीप कुमार, कुमार अंकित आदि उपस्थित थे. चैंपियनशिप के दौरान पूर्व में हुए टेबल-टेनिस के विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. टूर्नामेंट में कथारा, ढोरी, एनके एरिया, सीसीएल मुख्यालय रांची, एसी एरिया, सीआरएस बरकाकाना, बीएंडके एरिया, हजारीबाग एरिया, एमआरएस, पीपरवार, बरका-सयाल के महिला व पुरुष हिस्सा ले रहे हैं. उदघाटन समारोह का संचालन रणविजय विश्वकर्मा ने किया. निर्णायक की भूमिका आलोक सिंह, आदर्श कुमार चौधरी, ऋषी कुमार ने निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
