बाइक सवार युवक से हथियार के बल पर चेन छीनी

कोईलवर. पटना-बक्सर फोरलेन के कोईलवर सिक्सलेन पुल के पश्चिमी मुहाने पर बाइक सवार दो अपराधियों ने दूसरी बाइक पर सवार युवक से हथियार के बल पर उसकी चेन छीन ली.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 7:23 PM

कोईलवर. पटना-बक्सर फोरलेन के कोईलवर सिक्सलेन पुल के पश्चिमी मुहाने पर बाइक सवार दो अपराधियों ने दूसरी बाइक पर सवार युवक से हथियार के बल पर उसकी चेन छीन ली. घटना शनिवार की दोपहर की है. इसको लेकर पीड़ित ने कोईलवर थाने में आवेदन दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बिहियां थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी नितेश कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ अपने व्यक्तिगत कार्य से बिहटा की ओर जा रहे थे. इसी बीच जैसे ही वह सिक्सलेन पुल के पास पहुंचे पीछे से आ रही अपाची बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें रुकने का इशारा किया. पीड़ित नितेश जैसे ही रुके पीछे से आयी बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाश ने पिस्टल तान दी और जान से मारने की बात कह कर उन्हें वहां से हट जाने को कहा. पीड़ित नितेश ने बताया कि चेन छीनने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश वापस कोईलवर की ओर मुड़ गये और आरा की ओर तेजी से भाग गये. इधर घटना के बाद पीड़ित ने इसकी सूचना डायल 112 और कोईलवर थाने को दी. कोईलवर थाने को दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि वे अपने दोस्त अजय के साथ बिहटा दवा के लिए जा रहे थे. इसी बीच कोईलवर सिक्सलेन पुल के समीप अपाची बाइक सवार दो अपराधी पीछे से आये और पिस्टल तान कर गले से सोने की चेन छीन ली. चेन छीनने के बाद दोनों वापस कोईलवर की ओर भाग निकले. बदमाश काले रंग की अपाची बाइक से थे. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद कोईलवर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी समेत कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर लगे कैमरे को भी खंगाला और जांच-पड़ताल में जुट गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है