स्कूटी से 27 लीटर सौंफी शराब बरामद, तस्कर फरार

गाढ़ा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर गांव में वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने एक स्कूटी से 27 लीटर नेपाली सौंफी शराब बरामद किया.

By VINAY PANDEY | September 25, 2025 7:48 PM

रून्नीसैदपुर. गाढ़ा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर गांव में वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने एक स्कूटी से 27 लीटर नेपाली सौंफी शराब बरामद किया. जानकारी के अनुसार, गाढ़ा थानाध्यक्ष आत्मानंद कुमार व सपुअनि उदयकांत सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रेमनगर गांव में वाहन चेकिंग कर रहे थे. उसी क्रम में पुलिस को यह सफलता मिली. हालांकि पुलिस को देख शराब तस्कर स्कूटी को छोड़कर फरार हो गया. चोरी की बाइक व शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार बाजपट्टी. थाने की डायल 112 पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार की शाम रसलपुर गांव में छापेमारी कर मुजफ्फरपुर से चोरी गयी बाइक व 60 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सोनमनी टोल निवासी राजकिशोर यादव एवं बाबू नरहा निवासी सूरज कुमार के रूप में की गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है