UP Weather Updates Live: IMD ने यूपी में जारी किया बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

UP Weather Updates Live: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले दो से तीन दिनों में उत्तर प्रदेश समते कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

By Prabhat Khabar | September 30, 2022 2:44 PM

मुख्य बातें

UP Weather Updates Live: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले दो से तीन दिनों में उत्तर प्रदेश समते कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

लाइव अपडेट

इस मानसून उत्तर प्रदेश में नहीं हुई अच्छी बारिश

दक्षिण-पश्चिम मानसून विदा हो गया और इस बार देश में सात प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गयी. लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड जैसे चावल उत्पादक राज्यों में कम बारिश हुई, जिसके चलते किसानों की उपज पर प्रत्यक्ष रूप से प्रभाव पड़ा. हालांकि इस बार मानसून के दौरान पूरे देश में अधिक वर्षा हुई है.

यूपी में आज बारिश का अनुमान

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो से तीन दिनों में उत्तर प्रदेश समते कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मानसून के उत्तर पश्चिम भारत और पड़ोसी मध्य भारत के कुछ और क्षेत्रों से प्रस्थान करने की उम्मीद है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश से वापस हुआ दक्षिण-पश्चिम मानसून

आईएमडी ने गुरुवार को पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि, दक्षिण-पश्चिम मानसून जोकि इस साल अत्यधिक बारिश का कारण रहा, दिल्ली से वापस हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि, दक्षिण-पश्चिम मानसून पंजाब, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान और पूरी दिल्ली से वापस हो गया है. हालांकि, अगले 2 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version