UP Breaking News Live: मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ पहुंचे वाराणसी, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

UP Breaking News Live: भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजनीति, शिक्षा, धर्म और क्राइम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ. यहां आपको आपके प्रदेश यूपी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

By Prabhat Khabar | April 20, 2022 7:23 PM

मुख्य बातें

UP Breaking News Live: भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजनीति, शिक्षा, धर्म और क्राइम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ. यहां आपको आपके प्रदेश यूपी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी…

लाइव अपडेट

मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ पहुंचे वाराणसी

मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ वाराणसी पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया.

मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ पहुंचे वाराणसीसीएम योगी आदित्यनाथ ने की टीम-9 के साथ बैठक

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर बुधवार को कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के साथ बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. उन्‍होंने मास्क लगाने के साथ स्कूलों में बच्चों और लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के लिए जागरुक करने के निर्देश दिए. एनसीआर के जिलों में भी इसका प्रभाव है. पिछले 24 घंटे में गौतमबुद्धनगर में 103 और गाजियाबाद में 33 नए पाजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.

श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान ने बंद लाउडस्पीकर

मथुरा में लाउडस्पीकर को लेकर नई गाइडलाइन जारी होने का मामला सामने आया है. श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान ने बंद किया मंदिर की चोटी पर लगा लाउडस्पीकर.

आजम खान के आवास पर पहुंचे जयंत चौधरी

आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी आज रामपुर में आजम खान के घर पहुंचे. जहां उन्होंने अब्दुल्लाह आजम से मुलाकात की. जयंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, आजम खान पर झूठे केस दर्ज कराए गए हैं. सभी को महंगाई के खिलाफ आगे आना चाहिए, आजम से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि, आजम साहब से पुराने रिश्ते हैं.

गोमती नदी से बरामद हुआ युवती का शव

लखनऊ में एक युवती ने गोमती नदी में छलांग लगी दी. कई घंटों की मशक्कत के बाद युवती का शव बरामद किया गया है. NDRF की टीम और गोताखोरों की टीम ने युवती की बॉडी को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. खबर है कि देर रात युवती ने गोमती नदी में छलांग लगई थी.

यूपी में 10 हजार पैरामेडिकल की 6 माह में होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश में 10 हजार पैरामेडिकल की 6 माह में होगी भर्ती. इसके अलावा 28 लाख राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी. साथ ही आंगनबाड़ी में भी 6 माह में 20 हजार भर्तियां की जाएंगी. 1 साल में 50 हजार पदों पर होंगी भर्तियां. साथ ही 5 साल में 10 हजार स्वास्थ्य उप केंद्रों की स्थापना होगी. केजीएमयू में क्षय रोग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की होगी स्थापना

लाउडस्पीकर की आवाज सीमित रखने को लेकर नोटिस

नोएडा में लाउडस्पीकर की आवाज सीमित रखने को लेकर पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. सभी धार्मिक स्थलों और बारात घरों को नोटिस जारी किया है, जिले में 265 मस्जिद, 602 मंदिर को नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा 16 अन्य धार्मिक स्थलों को नोटिस जारी किया गया. साथ ही 217 बारात घर और 182 डीजे संचालकों को भी नोटिस दिया गया है.

सीएम योगी आज सभी विभागों के प्रजेंटेशन लेंगे

सीएम योगी आज सभी विभागों के प्रजेंटेशन लेंगे. यह कार्य 22 अप्रैल तक चलेगा. इस क्रम में आज ग्रामीण अभियंत्रण और नमामि गंगे का प्रेजेंटेशन शाम 5.30 बजे एनेक्सी भवन में होगा

मॉरिशस के पीएम तीन दिवसीय प्रवास पर आएंगे वाराणसी

मॉरिशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ बुधवार यानी आज शाम को तीन दिवसीय प्रवास पर वाराणसी आएंगे. प्रधानमंत्री अगले दिन बृहस्पतिवार को अपने पिता अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करेंगे. इसके बाद बाबा विश्वनाथ की विधिवत पूजन-अर्चन करेंगे

बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में चार लोगों की मौत

फतेहपुर में बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भीषण टक्कर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर है, जबकि एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जिस बस की टक्कर हुई है वह कौशाम्बी जिले से बारात लेकरसुल्तानपुर आई थी. घोष के आरामपुर बसई की घटना है

लखनऊ में तीन डिप्टी कलेक्टर का तबादला

योगी 2.0 सरकार में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच लखनऊ में तीन डिप्टी कलेक्टर का तबादला किया गया है. हनुमान प्रसाद अपर उपजिलाधिकारी सदर लखनऊ, नवीन चंद्र उप जिलाधिकारी मलिहाबाद बनाए गए, सुशील कुमार अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ लखनऊ बने.

Next Article

Exit mobile version