UP Breaking News Live: कानपुर के बिल्हौर में गंगा नहाते समय छह लोग डूबे, तलाश में जुटे गोताखोर

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

By Prabhat Khabar | October 4, 2022 5:02 PM

मुख्य बातें

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी…

लाइव अपडेट

कानपुर के बिल्हौर में गंगा नहाते समय छह लोग डूबे

कानपुर के बिल्हौर के आकिन गांव की कोठी घाट पर नहाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां नहाते समय 6 लोगों के डूबने की खबर है. 6 लोगों में चार युवतियां और दो युवकों के नहाते समय डूबने की सूचना प्राप्त हुई है. बिल्हौर के बरंडापुरवा में अपने रिश्तेदारों के यहां घूमने आये थे सभी लोग, फिलहाल, राहत बचाव कार्य जारी है.

मुलायम सिंह को क्रिटिकल केयर यूनिट से ICU में किया गया भर्ती

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की रविवार, दो अक्टूबर को तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार न होने पर उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट’ (CCU) में भर्ती किया गया है, इसके बाद आज उनकी हालात में सुधार दिखने पर फिर से आईसीयू (ICU) में भर्ती किया गया है.

ट्रैक्टर टॉली में सवारी बैठाने पर रोक का राकेश टिकैत ने किया विरोध

किसान नेता राकेश टिकैत आज पीलीभीत पहुंचे, जहां उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. टिकैत ने सरकार द्वारा ट्रैक्टर टॉली में सवारी बैठाने पर लगाई रोक के विरोध में कहा कि, ट्रैक्टर ट्राली सड़कों पर पहले जैसे ही चलेंगे. उन्होंने कहा कि, ट्रैक्टर ट्राली गांव के लोगों का आने-जाने का साधन है. हम सरकार के फैसले का पूर्ण विरोध करते हैं.

इटावा में रामलीला के मंचन के दौरान पंडाल में लगी आग

इटावा जिले के भरथना में रामलीला के मंचन के दौरान पंडाल में आग लगने से बड़ा हादसा होने से बच गया. पंडाल में आग लगते ही कलाकारों और दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है

मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन के बाद बच्चियों को खिलाया खाना

गोरखपुर में नवरात्र के नौवें दिन 'नवमी' के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्या पूजन किया. मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन के बाद बच्चियों को खाना खिलाया और भेंट भी दी.

मां सिद्धिदात्री की अराधना कर कन्या पूजन करेंगे CM योगी

आज नवरात्रि का आखिरी दिन है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मां सिद्धिदात्री की अराधना कर कन्या पूजन करेंगे. सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में आज सुबह 8 बजे कन्या पूजन करेंगे. गोरक्षपीठाधीश्वर कुंवारी कन्याओं के पांव पखारेंगे सीएम योगी. इसके साथ ही बटुक महराज का भी पूजन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version