UP Breaking News Live: यूपी में MSME मेले की शुरुआत, सीएम योगी ने बांटा 16 हजार करोड़ का लोन

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

By Prabhat Khabar | June 30, 2022 7:54 PM

मुख्य बातें

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी…

लाइव अपडेट

डॉ. लिली सिंह नयी यूपी की नयी डीजी हेल्थ

डॉ. लिली सिंह को यूपी की नयी डीजी हेल्थ (महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य) बनाया गया है. बता दें कि इससे पहले डीजी परिवार कल्याण के पद पर तैनात थी डॉ. लिली सिंह. आज ही डीजी हेल्थ डॉ. वेदव्रत सिंह के रिटायरमेंट के बाद डॉ. लिली सिंह को बनाया गया डीजी हेल्थ. वहीं डॉ. रेनू वर्मा को डीजी परिवार कल्याण (महानिदेशक परिवार कल्याण) बनाया गया.

यूपी के 4 आईएएस अधिकारी आज हो रहे रिटायर

  • राजेंद्र प्रसाद अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक सहकारिता होंगे रिटायर

  • भावना श्रीवास्तव सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज होंगी रिटायर्ड

  • फैसल आफताब अपर श्रमायुक्त होंगे रिटायर्ड

  • रविशंकर गुप्ता विशेष सचिव नमामि गंगे होंगे रिटायर

प्रोफेसर ध्रुव सेन सिंह को मिलेगा राष्ट्रीय भू विज्ञान पुरस्कार 2019

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ध्रुव सेन सिंह को मिलेगा राष्ट्रीय भू विज्ञान पुरस्कार 2019. खान मंत्रालय ने जारी की सूची. इससे पहले विज्ञान रत्न, शिक्षक श्री, सरस्वती सम्मान से मिल चुका है.

मिड लाइफ चैरिटेबल ब्लड बैंक पर मारा गया छापा

स्वास्थ्य विभाग और एसटीएफ टीम की छापेमारी में मिड लाइफ चैरिटेबल ब्लड बैंक पर मारा छापा. मानकों के विपरीत ब्लड सप्लाई करने का आरोप पाया गया है. गलत तरीके से ब्लड सप्लाई करने के इस आरोप के तार अन्य राज्यों तक में फैले हुए हैं. मौके से 7 लोग गिरफ्तार किये गए हैं. मिड लाइफ चैरिटेबल ब्लड बैंक ठाकुरगंज के तहसीनगंज इलाके में है. ठाकुरगंज में सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

उदयपुर हत्यकांड पर वाराणसी में कई संगठनों ने जताई नाराजगी

उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की गला काटकर हत्या कर दी गई. इस क्रूरतम घटना से नाराज होकर वाराणसी में कई संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. लमही के सुभाष मंदिर में मुस्लिम महिला फाउण्डेशन, विशाल भारत संस्थान और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के शीर्ष नेताओं ने अपना आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि, हम चुप नहीं रहेंगे, हम अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे.

प्रयागराज हिंसा मामले में काउंटर एफिडेविट दाखिल

प्रयागराज हिंसा मामले में मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर पर बुल्डोजर की कार्रवाई की गई. इस मामले में जावेद की पत्नी की याचिका पर HC में सुनवाई हुई. मामले में सरकार और पीडीए ने काउंटर एफिडेविट दाखिल किया. रिज्वाइंडर दाखिल करने के लिए मोहलत मांगी गई है

सैयद मोदी हत्याकांड में शूटर पप्पू को उम्रकैद

प्रयागराज में 34 साल बाद सैयद मोदी हत्याकांड में सजा सुनाई गई है. मामले में शूटर पप्पू को हाईकोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. 34 साल पहले नेशनल बैंडमिंटन चैंपियन सैय्यद मोदी की हत्या हुई थी. यह अपने समय का सबसे चर्चित हत्याकांड था. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 34 साल बाद इस मामले में सजा सुनाई है. हत्याकांड में सिर्फ शूटर को दोषी पाया गया है.

गाजियाबाद में बाइक की टक्कर से तीन की मौत

गाजियाबाद से सड़क हादसे की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां फ्लाईओवर पर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत की खबर है. यहां एक बाइक सवार ने सफाई कर्मी को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 2 लोग और एक सफाई कर्मी फ्लाईओवर से नीचे गिर गए, फ्लाईओवर से नीचे गिरने से तीनों की मौत हो गई. घटना नगर कोतवाली के दिल्ली गेट के पास की है

8 जुलाई को लखनऊ आएंगी द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 8 जुलाई को लखनऊ आएंगी. इसको लेकर योगी सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

उदयपुर हत्याकांड की राकेश टिकैत ने की निंदा

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उदयपुर की घटना पर निंदा की है. टिकैत ने ट्वीट कर लिखा, राजस्थान के उदयपुर में हुई निर्मम हत्या की भाकियू घोर निंदा करती है. लगातार घृणा, नफरत और बदले की भावना से समाज में विघटन हो रहा है. धर्मांधता की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती. अमन-चैन के हर संभव प्रयास होने चाहिए.

फतेहपुर में तेज रफ़्तार डम्फर ने तीन बाइक सवारों को रौंद

फतेहपुर से सड़क हादसे की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां तेज रफ़्तार डम्फर ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया. इस हादसे में दो बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है, तीनों बाइक सवार अलग-अलग बाइक से जा रहे थे, अज्ञात डम्फर दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया. घटना हुसैनगंज के एनटीपीसी पावर हाउस के पास की है.

16 हजार करोड़ का लोन बांटेंगे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ आज एमएसएमई लोन मेला में शामिल होंगे. लोन मेला में 1.90 लाख हस्तशिल्पीयो, कारीगरो और छोटे उद्यामियों को लोन बांटेंगे. इस दौरान सीएम योगी 16 हजार करोड़ रुपये का लोन वितरित करेंगे. वर्ष 2022-23 की 2.35 लाख करोड़ रुपये वार्षिक ऋण योजना का करेंगे शुभारम्भ. यह कार्यक्रम लोकभवन सभागार में 11 बजे होगा. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और मंत्री राकेश सचान भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

आज से दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर रहेंगे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर दोपहर 12:30 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे. सीएम यहां विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन शुक्रवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाकर संचारी रोग अभियान का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे.

चंदौली में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार

चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र के गंगा पुल के पास बुधवार की रात ट्रक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. फिलहाल, गिरफ्तार किए गए घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज जारी है.

वाराणसी में ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ें दो कर्मियों को लगा करेंट

वाराणसी के चेतगंज चौराहे के पास आज भोर में धीमी बरसात में जान हथेली पर रखकर फॉल्ट ठीक करने ट्रांसफॉर्मर पर चढ़े 2 संविदा विद्युत कर्मी मरम्मत करने के दौरान अचानक विद्युत आपूर्ति चालू हो जाने के कारण करेंट लगने से नीचे आ गिरे. घटना सुबह 4 से 5 बजे के बीच की है. इस घटना में अब्दुल और रतन नामक संविदा कर्मी बुरी तरह से घायल हुए हैं. रतन का उपचार मंडलीय अस्पताल में जारी है और अब्दुल को डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है.

4 जुलाई तक हैदराबाद में रहेंगे डिप्टी सीएम

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य तेलंगाना के लिए रवाना हो चुके हैं. डिप्टी सीएम 4 जुलाई तक तेलंगाना के हैदराबाद में रहेंगे. यहां वे पार्टी के स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

425 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि नोएडा के थाना फेज-2 को सूचना मिली थी कि एक कार में नशीले पदार्थ ट्रांसपोर्ट किए जा रहे हैं. गाड़ी की तलाशी ली गई तो 425 किलो गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत 40-50 लाख रूपए है. एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है. ये ओडिशा से गांजा लेकर आ रहा था.

मायावती ने आज बुलाई बड़ी बैठक

बसपा सुप्रीमो मायावती ने 30 जून को राष्ट्रीय और प्रदेश कमेटी की अहम बैठक बुलाई है. मायावती आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन विस्तार और इसके कामकाज की समीक्षा कर सकती हैं. खबर है कि जिन नेताओं ने विधानसभा चुनाव में उम्मीद के अनुसार काम नहीं किया उन्हें पार्टी से बाहर निकालने का निर्णय लिया जा सकता है.

5 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक वाराणासी में रहेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशीवासियों को परियोजनाओं की सौगात देने के लिए 5 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक वाराणासी में रहेंगे. पीएम के दो दिवसीय दौर के लिए प्रशासन की तैयारियों के बीच लोकार्पण व शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं की सूची शासन को भेज दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी प्रवास के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को पीएम मोदी के वाराणसी दौरे की तिथि के संकेत दिए हैं. फिलहाल प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रस्तावित तिथि भेज दी गई है और वहां से सहमति का इंतजार है.

Next Article

Exit mobile version