UP Breaking News Live: सपा विधायक पूजा पाल की कन्नौज में गाड़ी पलटी, तीन घायल, मैनपुरी जा रही थीं पूजा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले

By Prabhat Khabar | November 20, 2022 1:23 PM

मुख्य बातें

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले

लाइव अपडेट

सपा विधायक पूजा पाल की कन्नौज में गाड़ी पलटी, तीन घायल, पूजा पाल हादसे में बाल-बाल बचीं

सपा विधायक पूजा पाल की कन्नौज में गाड़ी पलटी, तीन घायल, पूजा पाल हादसे में बाल-बाल बच गयी. बताया जा रहा है कि उनका ड्राइवर, गनर व एक अन्य व्यक्ति इस हादसे में घायल हुये हैं. सभी को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिये भेजा गया है.

मैनपुरी में एक मंच पर आये अखिलेश यादव-शिवपाल यादव, अखिलेश ने छुए चाचा के पैर

मैनपुरी के उपचुनाव में शिवपाल यादव,अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव के मंच पर आ गये. अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव के पैर छुए तो वहीं शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश यादव का बुके देकर स्वागत किया. इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि पहला चुनाव जब नेताजी हमारे बीच नहीं हैं. मैनपुरी की जनता ने नेताजी को बनाया, नेताजी ने मैनपुरी को बनाया.

अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 'आपके संघर्ष ने नेताजी को देश की नेता बनाया' पूरा देश देखेगा इस बार ऐतिहासिक जीत होगी. चाचा-भतीजे में मैंने कभी दूरी नहीं मानी. आज राजनैतिक दूरी भी खत्म हो गई. आज पूरे देश की निगाह मैनपुरी चुनाव पर है. बीजेपी आरोप लगाती है कि सपा जातिवादी पार्टी है. नेताजी हमेशा सर्व समाज को लेकर चले हैं.

सहारनपुर से आज निकाय चुनाव का शंखनाद करेंगे सीएम योगी

सीएम योगी आज सहारनपुर में निकाय प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वे यहां मां शाकंभरी देवी की धरती से निकाय चुनाव का भी शंखनाद करेंगे. सीएम निकाय चुनाव के साथ ही भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव की जमीन भी तैयार करेंगे.बीजेपी ने वर्ष 2014 से लेकर हर चुनाव का शंखनाद सहारनपुर से ही किया है. निकाय चुनाव पर सीएम को फोकस रहेगा. यहां की लोकसभा सीट को लेकर भी भाजपा अपनी जमीन तैयार करने में लगी हुई है.

सीएम योगी आज लोक सेवा आयोग में चयनित नर्सों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 20 नवंबर को लोक सेवा आयोग से चयनित नर्सों को नियुक्ति पत्र सैंपेंगे

Next Article

Exit mobile version