Jharkhand Breaking News LIVE : रांची के अनगड़ा में बाजार से लौट रहे दंपती पर हमला, पति की मौत, पत्नी घायल

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 11:14 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

रांची के अनगड़ा में बाजार से लौट रहे दंपती पर हमला, पति की मौत, पत्नी घायल

अनगड़ा : रांची जिला अंतर्गत अनगड़ा थाना क्षेत्र के डुमरगढ़ी पुराना टोड़ांग में जोन्हा साप्ताहिक बाजार से लौट रहे दंपती पर टांगी से जानलेवा हमला किया गया. हमले में पति बलराम उरांव उर्फ बलकु (42 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं पत्नी आरती देवी (40 वर्ष) घायल हो गई. दोनों जोन्हा साप्ताहिक बाजार से साईकिल से पर घर लौट रहे थे, इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर ही घटना को अंजाम दिया गया. हमले का आरोपी उनका गोतिया लक्षु उरांव है. हमला करने का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है. हमला करने के बाद लक्षु मौके से भाग निकला. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार पुलिस बल व जोन्हा सैफ कंपनी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए जोन्हा के एक अस्पताल में भर्ती किया है.

छग सीएम भूपेश बघेल झारखंड से आये महागठबंधन के विधायकों से मिले

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के फाइव स्टार रिसोर्ट में ठहरे झारखंड के 41 मंत्री-विधायकों से सीएम भूपेश बघेल ने मुलाकात की है. इस दौरान मंत्री-विधायकों से विभिन्न मसलों पर चर्चा भी की.

गिरिडीह में खाना बनाने के दौरान गैस का हुआ रिसाव, एक महिला की मौत

गिरिडीह/देवरी : देवरी थाना क्षेत्र में गादिदिघी पंचायत के रायडीह गांव में खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से आग लग गयी. इससे 30 वर्षीय महिला के झुलसे से मौत हो गयी. परिजनों के मुताबिक, रायडीह गांव निवासी सुधीर राय की पत्नी आशा देवी मंगलवार की शाम को घर में खाना बना रही थी. खाना बनाने के क्रम में गैस पाइप में रिसाव की वजह से आग लग गयी. वहीं, खाना बना रही आशा देवी आग की चपेट में आ गयी. आग से झुलसने के बाद आशा देवी के चिल्लाने पर लोगों द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया गया. लेकिन, प्रयास असफल रहा. मौके पर ही आशा देवी की मौत हो गयी. वहीं, महिला को बचाने के प्रयास में एक युवक दिलीप राय झुलस कर घायल हो गया.

UPA के 32 विधायक सहित 41 नेता पहुंचे रायपुर, राजधानी के मेफेयर रिसॉर्ट में ठहरेंगे

झारखंड में मचे राजनीतिक बवाल के बीच UPA के 32 विधायक सहित 41 नेता स्पेशल फ्लाइट से रांची से रायपुर पहुंच गए हैं. जानकारी के मुताबिक, सभी राजधानी के मेफेयर रिसॉर्ट में ठहरेंगे. मेयफेयर रिसोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. तीन थाना प्रभारियों के साथ दर्जनों जवानों को तैनात किया गया है.

रायपुर पहुंचे महागठबंधन के विधायक, सीएम हेमंत सोरेन नहीं हैं साथ

झारखंड के कई UPA विधायक रांची से रायपुर एयरपोर्ट पहुंच गये हैं. हालांकि, इनके साथ सीएम हेमंत सोरेन नहीं गये हैं. यहां रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि कोई अनहोनी नहीं होने वाली है. हर परिस्थिति का सामना करने के लिए सत्ता पक्ष तैयार है.

छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुए UPA के कई विधायक, CM नहीं गये साथ

UPA के कई विधायक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रवाना हो गये हैं. हालांकि, इन विधायकों के साथ सीएम हेमंत सोरेन नहीं गये हैं. बताया गया कि JMM के कई अन्य विधायक भी नहीं गये हैं. बता दें कि सीएम आवास से दो बसों में सवार सीएम समेत UPA के 32 विधायक सहित 35 नेता रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान यह चर्चा थी कि सीएम इन विधायकों को रायपुर जाने के एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे हैं.

CM हेमंत सोरेन समेत UPA के 35 नेता पहुंचे एयरपोर्ट, जायेंगे छत्तीसगढ़

झारखंड सीएम आवास से निकले यूपीए के 32 विधायक समेत 35 नेता रायपुर जा रहे हैं. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से चार्टर्ड विमान से रायपुर जाएंगे.

गिरिडीह के देवरी पावर सब स्टेशन में लगी आग, मची अफरा-तफरी

गिरिडीह/देवरी : देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित 33 KVA पावर सब स्टेशन में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. आशंका जतायी जा रही है कि पावर स्टेशन में लगे ट्रांसफर्मर में तेल के रिसाव होने से आगलगी की घटना हुई है. आग लगने के बाद पावर स्टेशन से धुआं का गुबार उठने लगा. आसपास के लोग आग की उठती लपटे को देख पावर स्टेशन पहुंचे. पावर स्टेशन कर्मियों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर साढ़े तीन बजे पावर स्टेशन में फ्यूज उड़ने के बाद तेल रिसाव स्थल पर आग लग गयी. देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया. कर्मियों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नही मिली. बारिश होने के बाद भी आग नहीं बुझी है. अग्निशमन विभाग को आग लगी कि सूचना दे दी गयी है।

विधायकों को लेकर एयरपोर्ट पहुंची बस ने एयरपोर्ट के गेट पर ठोकर मारी

झामुमो, कांग्रेस और राजद विधायकों को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंची बस ने एयरपोर्ट के गेट में ठोकर मार दी. इससे बस के शीशे टूट गये और छज्जी को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत UPA के 35 नेता एयरपोर्ट रवाना

झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के 32 विधायकों समेत यूपीए के 35 नेता कांके रोड स्थित सीएमओ से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गये हैं. मुख्यमंत्री सहित सभी विधायक एक बस में सवार होकर गये हैं.

32 विधायक समेत यूपीए के 35 नेता एयरपोर्ट के लिए रवाना

झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के 32 विधायकों समेत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के 35 नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं. इनमें झामुमो के 19, कांग्रेस के 12 और राष्ट्रीय जनता दल के 1 विधायक शामिल हैं. इनके अलावा कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और संतोष पांडेय भी मौजूद हैं. सभी चार्टर्ड फ्लाईट से छत्तीसगढ़ जाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में सीएमओ से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गये.

चतरा की तेजाब पीड़िता से रिम्स में मिले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

चतरा में एक लड़की पर तेजाब फेंककर उसे घायल कर दिया. लड़की को रिम्स में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, उससे मिलने पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने हर संभव इलाज का भरोसा दिलाया है.

कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय और सरफराज अहमद भी सीएमओ पहुंचे

झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय और सरफराज अहमद भी कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंच गये हैं. खबर है कि महागठबंधन के सभी विधायक आज छत्तीसढ़ के लिए रवाना हो जायेंगे. इन्हें ले जाने के लिए इंडिगो का 72 सीटर विमान बुक कराया गया है.

अंकिता हत्याकांड का हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश

दुमका में हुई अंकिता हत्याकांड का झारखंड हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक और दुमका एसपी को निर्देश दिया है कि तत्काल अंकिता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाये. साथ ही कहा कि जल्द से जल्द अनुसंधान कर इस मामले में चार्जशीट दाखिल करें.

बाबूलाल मरांडी की सदस्यता पर सुनवाई पूरी

झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष की अदालत में बाबूलाल मरांडी की सदस्यता पर सुनवाई पूरी हो गयी है. प्रदीप यादव और बंधु तिर्की पर 1 सितंबर को सुनवाई होगी.

चार्टर विमान से विधायक जायेंगे रायपुर

सीएम आवास में फिर से यूपीए के सभी विधायकों को बुलाया गया. जगन्नाथ महतो, अनूप सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, अंबा प्रसाद, बादल, सुदिव्य पहुंचे. सूत्रों के अनुसार चार्टर विमान से विधायक रायपुर जायेंगे. रांची एयरपोर्ट से विधायकों के लिए इंडिगो की स्पेशल फ्लाइट मंगायी गयी. शाम 5:00 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर फ्लाइट पहुंचेगी.

दुमका पहुंची जांच टीम

दुमका में पीड़िता के घर जांच टीम पहुंची है. सीआईडी डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सीआईडी, फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी और फिंगर प्रिंट ब्यूरो के करीब 10 अधिकारी घटना स्थल पर हैं. सभी सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं.

नामकुम पत्थर खदान से युवक का शव मिला

नामकुम के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के कोचबोंग पत्थर खदान से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. युवक हेलमेट पहने हुए था. वहीं खदान से बाइक भी बरामद की गई है. मृतक डोरंडा के डिबडीह का रहने वाला बताया जा रहा है.

दोपहर एक बजे आयेंगे तेजप्रताप यादव

बिहार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव आज दिन के एक बजे रांची पहुंचेंगे. दो दिवसीय प्रवास के दौरान वे बुधवार को न्यायालय में लंबित एक मुकदमे में अपना पक्ष रखेंगे. इसके बाद वापस पटना लौट जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version