Jharkhand Breaking News LIVE : कोडरमा विधायक नीरा यादव के आवास पर बम से हमला

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2022 10:28 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

कोडरमा विधायक नीरा यादव के आवास पर बम से हमला

कोडरमा : कोडरमा की विधायक नीरा यादव के आवास पर बम से हमला किया गया है. इस मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कहा है कि इस राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. यहां अब कोई भी सुरक्षित नहीं है. सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अपराधियों पर शीघ्र सख्त कार्रवाई करे, नहीं तो भाजपा पूरे राज्य में बड़ा आंदोलन करेगी.

झारखंड की 4 बच्चियों एवं 1 महिला को दिल्ली से कराया गया रेस्क्यू

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सार्थक प्रयास से लगातार मानव तस्करी के शिकार बालक/बालिकाओं को मुक्त कराकर उनके घरों में पुनर्वास किया जा रहा है. उसी कड़ी में मानव तस्करी की शिकार पाकुड़ की 4 बच्चियां एवं साहिबगंज की 1 महिला को दिल्ली में मुक्त कराया गया.

कार की चपेट में आने से एक की मौत

बगोदर (कुमार गौरव) : गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड बेको स्थित मढ़ला के समीप हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना शनिवार की शाम साढ़े सात बजे की है. जीटी रोड मढ़ला के समीप खेतको निवासी लालू ठाकुर (40 वर्ष) सड़क किनारे खड़ा था. तभी कार ने उसे चपेट में ले लिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में इलाज के क्रम में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गढ़वा में ग्रामीणों की पुलिस के साथ हिंसक झड़प, दो दर्जन लोग चोटिल

मेराल : गढ़वा जिले के मेराल थाना में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहुंचे हासनदाग के ग्रामीणों के साथ शनिवार को पुलिस की हिंसक झड़प हो गयी. इसमें जहां आक्रोशित ग्रामीणों की ओर से पुलिस के ऊपर पथराव किया गया, वहीं पुलिस ने पहले लाठी चार्ज किया. इससे भी बात नहीं बनने पर आंसू गैस के गोले छोड़े. झड़प के दौरान मेराल थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद को ग्रामीणों ने पटक दिया. वीडियो बना रहे मुंशी शैलेंद्र सिंह को भी चोटिल कर दिया. दोनों ओर से करीब दो दर्जन लोग चोटिल हैं.

सिमडेगा में लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

सिमडेगा (रविकांत साहू) : सिमडेगा में मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. शुक्रवार की देर रात से ही बारिश शुरू हो गई. शनिवार को अहले सुबह से मूसलाधार बारिश जारी है. मूसलाधार बारिश होने के कारण शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. शहरी इलाके में बारिश के कारण लोग घरों में कैद हो गए हैं. नदी नाले पूरी तरह से उफान पर हैं. खेत भी लबालब हैं. बारिश के कारण सदर अस्पताल मोटरसाइकिल शेड के निकट स्थित एक पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गया. इस कारण पेड़ के नीचे दबकर कुछ बाइक क्षतिग्रस्त भी हो गयी. केरसई पंचायत भवन के पास लगे ट्रांसफार्मर में बारिश के कारण आग लग गई.

प्लेन रद्द होने से यात्री नाराज

रांची : प्लेन रद्द होने से नाराज यात्रियों ने रांची एयरपोर्ट पर आज शनिवार को हंगामा किया.

नदी में दो भाई बहे, एक लापता

गुमला जिले के बिशुनपुर में दो भाई नदी में बहे. इनमें एक को बचा लिया गया, जबकि एक भाई लापता है.

तेनुघाट डैम के तीन रेडियल गेट 2-2 मीटर पर खोले गए

बेरमो (राकेश वर्मा) बोकारो जिले में दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से शनिवार को अपराह्न 03.00 बजे से 04.00 बजे के बीच तेनुघाट बांध का 3 रेडियल गेट खोला गया. कुल 10 गेट में से खोले गये तीन रेडियल गेट को फिलहाल 2-2 मीटर पर खोला गया है. ये तीनों रेडियल गेट से 18 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है. आवश्यकता पड़ने पर बांध प्रबंधन द्वारा तीनों रेडियल गेट को 3-3 मीटर पर या फिर अतिरक्ति गेट खोला जा सकता है. फिलहाल डैम का जलस्तर 854.65 फीट है. दामोदर नदी के निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

कभी भी खोला जा सकता है पतरातू डैम का फाटक

पतरातू (अजय तिवारी) : दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण रामगढ़ जिले के पतरातू डैम के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी हो गई है. डैम का जलस्तर 1326 आरएल पर पहुंच चुका है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति प्रबंधन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है. माइक लगा कर नदी के किनारे नहीं आने के लिए सावधान किया जा रहा है. संपदा पदाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए डैम का जलस्तर 1327 आरएल पहुंचने पर फाटक खोल दिया जाएगा.

इनामी नक्सली रविन्द्र मेहता गिरफ्तार

लातेहार से पांच लाख का इनामी नक्सली रविन्द्र मेहता गिरफ्तार किया गया है. झारखंड की लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी का निधन

झारखंड के पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी का आज लखनऊ में निधन हो गया है. सिब्ते रजी का किंग जार्ज मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था. उन्होंने ट्रामा सेंटर में अंतिम सांस ली.

नलकारी नदी में कार बही

पतरातू की नलकारी नदी उफान पर है. इस वजह से तेज बहाव में कार बह गई. तलाश के बाद दो शव बरामद किये गये हैं.

राजधानी रांची के दो मुख्य सड़क ब्लॉक

लगातार हो रही बारिश और तेज हवा की वजह से राजधानी रांची के दो अहम सड़क पर पेड़ गिरने से सड़क ब्लॉक हो गया है. मेन रोड शहीद चौक के पास रांची विवि कैंपस से पेड़ टूटकर सड़क पर आ गया है. वहीं बरियातू रोड में सुविधा सुपर मार्ट के पास भी सड़क ब्लॉक है.

दिल्ली-रांची एयर इंडिया विभाग 31 अक्टूबर तक रद्द

एयर इंडिया का दिल्ली-रांची-दिल्ली विमान शुक्रवार से अगले 72 दिनों (31 अक्तूबर तक) के लिए रद्द कर दिया गया है. इस विमान को क्यों रद्द किया गया है और यह विमान दोबारा कब से शुरू होगा, फिलहाल इसकी सूचना न तो एयर इंडिया के काउंटर से दी जा रही है और न ही कोई नोटिस दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version