Jharkhand Breaking News Live: गुमला में एक नाबालिग ने प्रेमी पर लगाया दूसरी शादी करने का आरोप, मामला दर्ज

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2023 10:21 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

गुमला में एक नाबालिग ने प्रेमी पर लगाया दूसरी शादी करने का आरोप

गुमला : बिशुनपुर प्रखंड की 16 वर्षीय एक गर्भवती किशोरी ने गांव के ही रामजीत उरांव पर तीन साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने एवं अचानक दूसरी लड़की से विवाह कर लेने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बयान में कहा है कि 2020 में रामजीत के संपर्क में आयी. जिसके बाद लगातार वह गांव सहित अन्य जगहों पर ले जाकर मुझसे शादी का वादा करते हुए शारीरिक संबंध बनाने लगा. इस दौरान गर्भवती हो गयी. जिसकी जानकारी मेरे माता-पिता को हुई, तो वे लोग रामजीत के माता-पिता से बात करने गये, तो वे लोग मेरे परिजन से बात करने से साफ इनकार कर दिया. इस संबंध में थानेदार कुंदन कुमार ने कहा कि नाबालिग द्वारा यौन शोषण से संबंधित मामला दर्ज कराया गया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

देवघर के जसीडीह में मिला बेगूसराय के युवक का शव

देवघर : जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया के समीप लेड़वा गांव में सड़क किनारे झाड़ी से बेगूसराय जिले के बरौनी थाना क्षेत्र के बिहट गांव निवासी दिवाकर मिश्रा का शव पुलिस ने बरामद की है. इस मामले में जसीडीह थाने के बदलाडीह गांव निवासी चौकीदार मुन्ना टुडू के बयान पर साजिश के तहत उसकी हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में जिक्र है कि दिवाकर की हत्या किसी दूसरे जगह पर की गयी और साक्ष्य छिपाने के लिए उसका शव यहां लाकर फेंका गया. मामले में अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. आशंका जतायी गयी है कि मृतक की हत्या दो-तीन दिन पूर्व की गयी होगी. इसलिए उसका शव क्षत-विक्षत हो गया था. मामला दर्ज कर नगर थाना की पुलिस पड़ताल में जुट गयी है. इधर, पोस्टमार्टम के बाद दिवाकर की शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने देवघर श्मसान घाट में उसके शव का अंतिम संस्कार किया और वापस सभी अपने घर के लिए निकल गये.

आईपीएल में शानदार जीत के बाद रांची पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी

रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग को मिली शानदार जीत के बाद पहली बार अपने होमटाउन रांची पहुंचे हैं. एयर एशिया की मुंबई से आने वाले फ्लाइट से रांची पहुंचे हैं. जानकारी यह भी है कि वह अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ रांची लौटे हैं.

हजारीबाग के 5 केंद्रों पर मंगलवार से मदरसा एवं मध्यमा की परीक्षा होगी शुरू

हजारीबाग : जिले में मदरसा एवं मध्यमा (संस्कृत) परीक्षा एक साथ मंगलवार (छह जून) से पांच परीक्षा केंद्रों पर शुरू होगी. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट नियुक्त होंगे. सफल संचालन एवं कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर दर्जनों शिक्षक को वीक्षक बनाया गया है. सभी वीक्षक परीक्षा की देखरेख करेंगे. डीईओ उपेंद्र नारायण ने सोमवार को बताया कि मदरसा परीक्षा वस्तानियां से मौलवी एवं अलीम (पास) से फाजिल परीक्षा के लिए शहर में दो एवं बरही अनुमंडल में दो मिलाकर चार परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इसमें केबी उच्च विद्यालय, हजारीबाग हाई स्कूल, प्लस टू बरही एवं परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बरही परीक्षा केंद्र शामिल है. वहीं, माध्यम के लिए बिहार बालिका स्कूल को एक मात्र परीक्षा केंद्र बनाया गया है. मदरसा परीक्षा 13 जून एवं मध्यमा परीक्षा 15 जून तक चलेगा. दोनों परीक्षा में लगभग 450 से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं. संस्कृत स्कूल के प्रभारी प्राचार्य लक्ष्मण कुमार ने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षा दो से पांच जून के बीच संपन्न कर लिया गया है.

पूर्वी सिंहभूम के पटमदा क्षेत्र में एक बस में लगी आग, घंटों सड़क जाम

जमशेदपुर : टाटा से बोकारो तक चलने वाली कल्याणी बस में सोमवार की शाम पटमदा के ठनठनी घाटी के पास अचानक आग लग गयी. आग लग जाने से बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी. हालांकि, बस पर सवार यात्री किसी तरह से उतर कर अपनी जान बचाई. बस में आग लगने के कारण एक घंटा तक सड़क भी जाम रहा. पटमदा थाने की पुलिस प्रशासन सुरक्षा में लगे हुए हैं.

रांची के वाईबीएन यूनवर्सिटी में परीक्षा में चोरी करते एक परीक्षार्थी पकड़ाया

नामकुम, राजेश वर्मा : रांची के वाईबीएन यूनिवर्सिटी में चल रहे डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा में मोबाइल के माध्यम से चोरी करते एक परीक्षार्थी सौरभ कुमार पकड़ाया. सौरभ राजधानी के एक नर्सिंग होम के मालिक का बेटा बताया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि सौरभ का छुड़ाने के लिए कई वीआइपी लोगों ने छोड़ने की पैरवी तक की. बताया गया कि तीन दिन पहले सौरभ की सगाई हुई थी. सौरभ खुद एमबीबीएस है. उसके पिता और होने वाली पत्नी भी एमबीबीएस है. सौरभ एसपी सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी का छात्र बताया गया.

रांची के हातमा में ब्राउन सुगर और गांजा बेचते एक युवक गिरफ्तार

रांची : गोंदा थाना क्षेत्र के हातमा में एक युवक द्वारा ब्राउन शुगर और गांजे की खरीद-बिक्री कर रहा था. रांची एसएसपी को सूचना मिली. तत्काल एक टीम बनाकर छापेमारी कराया. इस दौरान ब्राउन शुगर और गांजा के साथ टंगरा टोली, हातमा निवासी एक आरोपी भोलू मिर्धा पिता सोमा मिर्धा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 13 पुड़िया ब्राउन शुगर, 600 ग्राम गांजा, 75000 रुपये से अधिक की राशि समेत छह मोबाइल फोन बरामद किया है.

पलामू के छतरपुर में एक नाबालिग के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म

पलामू : छतरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.

पलामू के सुलतानी घाटी में 5 वाहन आपस में टकराए

पलामू के छत्तरपुर के सुलतानी घाटी में एक दूसरे के विपरित दिशा में आ रहे पांच वाहन आपस में टकरा गए. हालांकि, घाटी में चढ़ाई होने के कारण एक तरफ की गाड़ियों में स्पीड कम थी जिस वजह से अधिक क्षति नहीं हुई पर हादसे के कारण फोरलेन जाम हो गया है. पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जाम हटाने में लग गई है. घायलों का प्राथमिक चिकित्सा की जा रही है.

लोहरदगा में नक्सलियों ने पोकलेन जलाया

लोहरदगा के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के मनहेपाट में नक्सलियों ने पोकलेन को आग के हवाले कर दिया है.

पलामू के छत्तरपुर में एक व्यक्ति की हत्या, परिवार वालों पर आरोप

पलामू के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के अर्जुनडीह गांव में रविवार की रात एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है. बता दें कि हत्या का आरोप उनके परिवार के लोगों पर ही है. सूत्रों के अनुसार, जमीन को लेकर बाप-बेटे में लंबे समय से विवाद चल रहा था. कहा जा रहा है कि रविवार की रात बेटा ने पिता को चाकू से गोदकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर छतरपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

आज से शुरू होगा सीयूइटी-पीजी, एडमिट कार्ड जारी

रांची. कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी-पीजी) पांच जून को शुरू होगा. यह परीक्षा 17 जून तक होगी. पहले चरण यानी पांच से आठ जून के लिए एनटीए ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अभ्यर्थी एनटीए वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा सीबीटी मोड में तीन पालियों में होगी. एनटीए ने 60 विषयों को री-शेड्यूल किया है. इसमें वैसे विद्यार्थी भी शामिल हो सकेंगे, जो एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं कर पाये हैं. उनकी परीक्षा अन्य दिन होगी. किसी तरह की जानकारी के लिए 011-40759000, 011-69227700 से प्राप्त कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version