Jharkhand Breaking News LIVE: राज्यसभा चुनाव के लिए BJP ने झारखंड से आदित्य साहू को दिया टिकट

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2022 10:05 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

भाजपा ने आदित्य साहू को दिया टिकट

रांची : राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने झारखंड से आदित्य साहू को टिकट देने का निर्णय लिया है. पार्टी ने श्री साहू के नाम पर मुहर लगा दी है. बता दें कि झारखंड में खाली हो रहे दो सीट को लेकर आगामी 10 जून को राज्यसभा का चुनाव है. इसको लेकर भाजपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. अब सबकी निगाहें सत्ता पक्ष की ओर टिकी है.

खूंटी के लेंबा गांव में प्रेमी की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

खूंटी (चंदन कुमार): अड़की थाना क्षेत्र के लेंबा गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की प्रेमिका के पिता और चाचा ने मिलकर हत्या कर दिया. उन्होंने प्रेमी सुरेश मुंडा की गला काट कर सर को धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद शव को छुपाने की नीयत से दफना भी दिया. जानकारी के अनुसार, सिगीद गांव के टोला बीरडीह निवासी सुरेश मुंडा लेंबा गांव अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था. गांव पहुंचते ही प्रेमिका के परिजनों से उसे पकड़ लिया. उसके साथ मारपीट किया और उसके सर को धड़ से अलग कर शव को दफना दिया. पुलिस ने लेंगा गांव के पास जंगल से एक नाले में सुरेश मुंडा के शव को बरामद किया. वहीं, इस मामले में बलदेव मुंडा उर्फ पांडा और बुधराम मुंडा को गिरफ्तार किया है.

BJP की लिस्ट में झारखंड का जिक्र नहीं

रांची : भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव को लेकर रविवार की देर शाम प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. हालांकि, इसमें फिलहाल झारखंड से प्रत्याशी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. झारखंड से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं होने से अभी भी सबकी निगाहें दिल्ली की ओर है. बता दें कि नामिनेशन की आखिरी तारीख 31 मई, 2022 तक है. वहीं, वोटिंग 10 जून को है.

हजारीबाग के इचाक में सड़क दुर्घटना में दो की मौत

इचाक (रामशरण शर्मा) : रांची-पटना मार्ग पर हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के बरियठ पेट्रोल पंप के पास हुई सड़क दुर्घटना में छोटकी कारीमाटी गांव निवासी परमेश्वर मेहता उर्फ बाबू (42 वर्ष) एवं उसकी पत्नी उर्मिला देवी (35 वर्ष) की मौत हो गई. दोनों पति-पत्नी बाइक से इचाक मोड़ के एक निजी अस्पताल में बड़ी बेटी को खाना पहुंचाने जा रहे थे. इसी बीच बरही की ओर से तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया. इस हादसे में पति-पत्नी की मौत से सात बेटियों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है.

रांची पुलिस ने अपराधी धनंजय को किया गिरफ्तार

रांची : रांची पुलिस ने नक्सली संगठन PLFI के नाम पर रंगदारी की मांग करने वाला आरोपी धनंजय प्रधान को गिरफ्तार किया है. आरोपी धनंजय पर रांची के कांटाटोली स्थित फ्लाईओवर के निर्माण में लगी कंपनी से रंगदारी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. इस मामले में जितेंद्र शर्मा ने धुर्वा थाना में मामला दर्ज किया है. इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी ने नामकुम थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. इस टीम ने धनंजय प्रधान उर्फ आदित्य सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी धनंजय पर रांची समेत अन्य जिलों में 50 से अधिक मामले दर्ज हैं.

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस बेतला नेशनल पार्क का करेंगे दीदार

लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस अपने निजी भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज लातेहार पहुंचे. वे प्रसिद्ध बेतला नेशनल पार्क का दीदार करेंगे. इसी क्रम में वे लातेहार सर्किट हाउस में रुके थे. इससे पहले राज्यपाल के आगमन पर लातेहार जिले के बॉर्डर एरिया लुकुइया मोड़ के पास लातेहार उपायुक्त अबु इमरान और एसपी अंजनी अंजन पहुंच कर महामहिम की आगवानी की. लातेहार सर्किट हाउस में पलामू आयुक्त जटाशंकर चौधरी, डीआईजी राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त अबु इमरान ,एसपी अंजनी अंजन, उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता शिकारी कच्छप, डीएफओ रोशन कुमार, खेल पदाधिकारी शिवेंद कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया.

शादी में डांस करना पत्नी को पड़ा महंगा, पीट-पीटकर हत्या

चतरा (दीनबंधु) : शादी में डांस करना पत्नी को महंगा पड़ गया. नाराज पति ने परिजनों के साथ मिलकर पीट-पीटकर विवाहिता की निर्मम हत्या कर दी. हत्या कर शव को घर के समीप स्थित पेड़ में लटकाने का आरोप है. घटना के बाद घर छोड़कर भागने की फिराक में जुटे आरोपी पति को खदेड़ कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सदर थाना क्षेत्र के लरकुआ गांव की घटना है. परिवार के अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार हैं.

दो बंद घरों को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जेवरात की चोरी

गिरिडीह (शशि) : डुमरी के निमियाघाट थाना इलाके में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ गया है. यहां एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है. शनिवार की देर रात को चोरों ने इसरी बाजार स्थित स्टेशन रोड़ में एक साथ दो बंद घरों में धावा बोल कर लाखों रुपये के जेवरात समेत नगदी पर हाथ साफ किया है. हटियाटांड़ निवासी भैयालाल जैन के घर में धावा बोलकर करीब 4.50 लाख के जेवरात समेत 30 हजार नकदी पर हाथ साफ कर लिया. स्टेशन रोड के पंजाबी टोला निवासी संजय पाठक के घर में भी बीती रात जेवरात समेत नकदी की चोरी की गयी है. श्री पाठक अपने परिजनों के साथ राजस्थान गए हुए हैं.

नन्हे खान हत्याकांड में फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के घर कुर्की

धनबाद (संजीव झा) : नन्हे खान हत्याकांड में फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के घर पर पुलिस के द्वारा कुर्की-जब्ती की कार्रवाई रविवार को शुरू की गई. चार थाना की पुलिस मौके पर मौजूद है और घर से एक-एक सामान जब्त किया जा रहा है. पुलिस इन सामानों को जब्त कर बैंक मोड़ थाना में रख रही है. इस दौरान पुलिस घर के बर्तन से लेकर एसी, फ्रिज, टीवी, कपड़े समेत घर की खिड़की और दरवाजे को भी उखाड़कर ले जा रही है.

आपसी विवाद में डंडे से पीटकर हत्या

रांची (राजेश वर्मा) : आपसी विवाद में पत्नी एवं बेटे ने शनिवार की देर रात लाठी-डंडे से मारकर सुखराम होरो की हत्या कर दी. मामला रांची जिले के नामकुम थाना अंतर्गत खरसीदाग ओपी क्षेत्र के खरसीदाग गांव का है. पुलिस ने आरोपी सुखराम की पत्नी ज्योति होरो एवं बेटे रोहित होरो को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी जब्त कर ली है. नशे की हालत में सुखराम का पत्नी ज्योति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी बीच रोहित भी पिता से उलझ गया था.

युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंका

आदित्यपुर : रविवार सुबह आरआईटी थाना अंतर्गत इच्छापुर स्थित तालाब में युवक का शव मिला. आशंका व्यक्त की जा रही है कि कल रात में उसकी हत्या कर उसके शव को तालाब के पास फेंक दिया गया है. जानकारी के अनुसार युवक रंजन घोष इच्छापुर बस्ती का रहने वाला है और वह औद्योगिक क्षेत्र की कंपनी में काम करता था. कल रात कुछ लोग उसे घर से बुलाकर ले गए थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

टायर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों के टायर खाक

जमशेदपुर (कुमार आनंद) : जमशेदपुर के मानगो एनएच 33 जय मां दुर्गा धर्मकांटा के समीप स्थित टायर गोदाम में शनिवार रात भीषण आग लग गयी. इससे लाखों के टायर धू-धूकर जल गए. शनिवार रात 1:40 बजे से लेकर सुबह 11:30 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका. सूचना मिलने के बाद टाटा स्टील, टाटा मोटर्स समेत अन्य कंपनियों के छोटे बड़े दर्जनों अग्निशामक वाहन के अलावा झारखंड सरकार के गोलमुरी, मानगो, घाटशिला, चांडिल और आदित्यपुर अग्निशमन विभाग के 100 अग्निशमन वाहन को लगाया गया था. आसपास के अपार्टमेंट, दुकानों व मकानों को खाली कराया गया. डीसी ने इसका जायजा लिया.

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version