Business News Today: बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, 433 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 133 अंक चढ़ा

Business News Today: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार का सेंसेक्स 433.30 अंक उछलकर 53,161.28 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 132.80 अंकों का उछाल आया. निफ्टी 15,832.05 अंक पर बंद हुआ. ग्‍लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेतों को देखते हुए एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार में बढ़त बरकरार रेहेगी. निवेशक खरीदारी करेंगे. शेयर बाजार की पल-पल की खबरों के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...

By Prabhat Khabar Print Desk | June 27, 2022 3:38 PM

मुख्य बातें

Business News Today: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार का सेंसेक्स 433.30 अंक उछलकर 53,161.28 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 132.80 अंकों का उछाल आया. निफ्टी 15,832.05 अंक पर बंद हुआ. ग्‍लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेतों को देखते हुए एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार में बढ़त बरकरार रेहेगी. निवेशक खरीदारी करेंगे. शेयर बाजार की पल-पल की खबरों के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार का सेंसेक्स 433.30 अंक उछलकर 53,161.28 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 132.80 अंकों का उछाल आया. निफ्टी 15,832.05 अंक पर बंद हुआ.

शेयर बाजार बढ़ा

शेयर बाजार में बढ़त बरकरार है. मार्केट इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्ती लगातार हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 584 अंकों की बढ़त के साथ 53328 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 184 अंकों की बढ़त के साथ 15883 पर कारोबार कर रहा है. टेक के स्टॉक की खरीदारी हो रही है.

Stock Market में बढ़त बरकरार

रुपया छह पैसे चढ़ा

घरेलू शेयर बाजार में तेजी और विदेश में डॉलर के कमजोर पड़ने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे की तेजी के साथ 78.27 पर खुला. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने से रुपये की बढ़त सीमित हुई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.24 पर तेजी के साथ खुला, और फिर 78.27 के भाव पर आ गया, जो पिछले बंद मुकाबले छह पैसे की बढ़त दर्शाता है.

इन शेयरों में दिखी तेजी

शेयर बाजार में बहार

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में बहार है. शेयर मार्केट बढ़त के साथ ओपेन हुआ. दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. 9.20 बजे सेंसेक्स 590 अंको की बढ़त के साथ 53318 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 180 अंकों की बढ़त के साथ 15,879 पर कारोबार कर रहा है.

उभरते बाजारों से दूर ही रहेंगे विदेशी निवेशक

यस सिक्योरिटीज में संस्थागत इक्विटी के प्रमुख विश्लेषक हितेश जैन ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व और दूसरे प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक सख्ती, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और अस्थिर रुपये के बीच अनुमान है कि एफपीआइ उभरते बाजारों से दूर रहेंगे.

विदेशी निवेशकों ने जून में अब तक इक्विटी से निकाले 46,000 करोड़

विदेशी निवेशकों की भारतीय इक्विटी बाजारों से निकासी जारी है. भारतीय रिजर्व बैंक और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा मौद्रिक नीति को कड़ा करने के बाद एफपीआइ ने इस महीने अब तक लगभग 46,000 करोड़ रुपये निकाले हैं. फेडरल रिजर्व की नीतियों, कच्चे तेल की कीमतों और अस्थिर रुपये ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआइ) के रुख को प्रभावित किया. आंकड़ों के मुताबिक एफपीआइ द्वारा 2022 में अब तक इक्विटी से शुद्ध निकासी बढ़कर 2.13 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गयी है.

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेत

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेतों का असर घरेलू शेयर बाजार में दिख सकता है. कई जानकारों का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार में आज फिर बढ़त बना रहेगा. इससे पहले पिछले कारोबारी सप्ताह में दो दिन को छोड़कर शेयर बाजार में तेजी रहा थी. जानकारों की राय है कि ग्लोबल मार्केट से आ रहे अच्छे संकेतों का असर यहां के निवेशकों पर भी देखने को मिलेगा. उनका मानना है कि बाजार में खरादारी देखने को मिल सकती है.

Next Article

Exit mobile version