Ambedkar Jayanti 2022 Live Updates: डॉ भीमराव आंबेडकर की 131वीं जयंती आज, सीएम योगी ने किया माल्यार्पण

आज यानी 14 अप्रैल को पूरे देश में आंबेडकर जयंती का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया जा रहा है. इस मौके पर बसपा अध्यक्ष मायावती और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम दिग्गजों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

By Prabhat Khabar | April 14, 2022 4:06 PM

मुख्य बातें

आज यानी 14 अप्रैल को पूरे देश में आंबेडकर जयंती का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया जा रहा है. इस मौके पर बसपा अध्यक्ष मायावती और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम दिग्गजों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

लाइव अपडेट

सीएम योगी ने आंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर हजरतगंज, लखनऊ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उत्तर प्रदेश सरकार बाबा साहब के स्वप्नों को साकार करने हेतु कृतसंकल्पित है.

 मायावती ने आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की अर्पित

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने बीएसपी यूपी प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ लोगों के साथ आम्बेडकर को उनकी जयन्ती पर नमन किया. साथ ही उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करती हुई.

प्रियंका गांधी ने आंबेडकर जयंती पर बाबा साहब को किया नमन

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा, बाबासाहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रयासों से हमारे देश को एक ऐसा संविधान मिला जिसकी प्रस्तावना में ही देश की मजबूती का जंतर था. बाबासाहब ने न्याय, स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व, आत्मसम्मान एवं देश की एकता व अखंडता के विचारों पर आधारित देश निर्माण का खाका दिया.

संविधान को कमजोर करने की कोशिश- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने आगे लिखा, ये मूल्य हमारी ताकत हैं. आज तमाम शक्तियां इतिहास से आए इन मूल्यों पर गहरा प्रहार कर रही हैं. संविधान को कमजोर कर रही हैं. बाबासाहब के सम्मान में हम सबको दृढ़ होकर संविधान की और उसमें निहित मूल्यों की रक्षा करनी होगी.

Next Article

Exit mobile version