जुकाम में तुरंत राहत पहुंचाता है लौंग का तेल

लौंग घर में यूज किया जानेवाला आम मसाला है, मगर कई रोगों को दूर भगाने में बहुत काम की चीज है. जानिए इससे होनेवाले प्रमुख घरेलू उपचार. उल्टी महसूस हो तो लौंग भून कर उसका पाउडर तैयार करें और शहद मिला कर चाटें.... गैस होने पर एक कप उबलते हुए पानी में 2 लौंग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 11:43 AM

लौंग घर में यूज किया जानेवाला आम मसाला है, मगर कई रोगों को दूर भगाने में बहुत काम की चीज है. जानिए इससे होनेवाले प्रमुख घरेलू उपचार. उल्टी महसूस हो तो लौंग भून कर उसका पाउडर तैयार करें और शहद मिला कर चाटें.

गैस होने पर एक कप उबलते हुए पानी में 2 लौंग को पीस कर डालें. पानी को ठंडा करके पीएं.

इसका पेस्ट त्वचा के कटे-छिले स्थान पर लगाने से वह ठीक हो जाता है. यह बैक्टीरिया नाशक है.

लौंग का पेस्ट बना कर जोड़ों पर लगाने से आर्थराइटिस का दर्द दूर होता है.

पांच लौंग पीस कर उसमें नीबू का रस मिला कर दांतों पर मलने से दांतों का दर्द दूर हो जाता है.

सड़े हुए दांत पर लौंग का तेल लगाएं. सड़न रुकेगी.

लौंग के तेल को सूंघने से जुकाम, कफ, दमा, ब्रोंकाइटिस, साइनसाइटिस में तुरंत आराम मिलता है.

लौंग को पीस कर मस्तक पर लेप करें. दर्द दूर होगा.

लौंग की पांच कलियों को पानी में उबाल कर काढ़ा बना कर शहद के साथ दिन में तीन बार दमा रोगी को पिलाएं. दमा की समस्या दूर होगी.

इसे पानी के साथ पीस कर कीट द्वारा काटे गये या डंकवाले स्थान पर लगाएं, लाभ होगा.

रोज दो लौंग खाने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है.

सिर्फ एक लौंग खाने से तनाव और थकान दूर होते हैं.