World Radio Day 2020: ….और बंद हो गयी बीबीसी की हिंदी रेडियो सेवा
World Radio Day 2020: 2019 के रिकॉर्ड के अनुसार बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने पांच कराेड़ सब्सक्राइबर का रिकॉर्ड पूरा किया. वहीं बीबीसी वर्ल्ड सर्विस की ओर मूव करने से बीबीसी हिंदी रेडियो के फॉलोवर्स में कमी आयी. श्रोताओं की लगातार गिरती संख्या को देखते हुए बीबीसी ने हिंदी में शॉर्टवेव रेडियो प्रसारण को 31 जनवरी […]
World Radio Day 2020: 2019 के रिकॉर्ड के अनुसार बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने पांच कराेड़ सब्सक्राइबर का रिकॉर्ड पूरा किया. वहीं बीबीसी वर्ल्ड सर्विस की ओर मूव करने से बीबीसी हिंदी रेडियो के फॉलोवर्स में कमी आयी. श्रोताओं की लगातार गिरती संख्या को देखते हुए बीबीसी ने हिंदी में शॉर्टवेव रेडियो प्रसारण को 31 जनवरी 2020 के बाद बंद कर दिया. बीबीसी हिंदी रेडियो के 80 साल के सफर को आरजे राजेश जोशी के 56 मिनट के कार्यक्रम के बाद बंद कर दिया गया.
जुल्फिकार अली थे पहले संचालक
बीबीसी हिंदुस्तानी सेवा द्वितीय विश्व युद्ध में ब्रिटेन के पक्ष बताने के लिए शुरू किया गया था. 11 मई 1940 में 10 मिनट का समाचार बुलेटिन के साथ इस सेवा का पहला प्रसारण शुरू हुआ. जून 1941 में इसे आधे घंटे का स्पेस शो मिला. इसके पहले संचालक के रूप में जुल्फिकार अली बुखारी ने 1945 तक इसे संभाला.
