पैन्क्रियाज कैंसर का इलाज

एक ताजा शोध में शोधकर्ताओं ने ऐसी तकनीक का पता लगाया है, जिसमें पैन्क्रियाज कैंसर सेल्स खुद को ही खत्म करने लगती हैं. यह शोध हाल ही ऑन्कोटारगेट जर्नल में प्रकाशित हुई है. इस तकनीक के परीक्षण में एक महीने के अंदर ही ट्यूमर में डेवलप सेल्स 90 प्रतिशत तक कम हो गयी थे. तेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2019 6:57 AM
एक ताजा शोध में शोधकर्ताओं ने ऐसी तकनीक का पता लगाया है, जिसमें पैन्क्रियाज कैंसर सेल्स खुद को ही खत्म करने लगती हैं. यह शोध हाल ही ऑन्कोटारगेट जर्नल में प्रकाशित हुई है.
इस तकनीक के परीक्षण में एक महीने के अंदर ही ट्यूमर में डेवलप सेल्स 90 प्रतिशत तक कम हो गयी थे. तेल अवीव यूनिवर्सिटी, इजरायल से जुड़े शोधकर्ता मलाका कोहेन कहते हैं कि साल 2017 में हुई एक शोध में एक ऐसे मोलेक्यूल के बारे में बताया गया था, जो बिना नॉर्मल सेल्स को नुकसान पहुंचाये सिर्फ कैंसर सेल्स को खत्म करने का काम करता है. हमने उसी आधार पर पैन्क्रियाज कैंसर सेल्स पर काम करना शुरू किया और शोध में इसके नतीजे बहुत ही सकारात्मक मिले. इस शोध में हम एक छोटे से मोलेक्यूल से कैंसर सेल्स को खत्म करने का काम कर सकते हैं.