Girl Power: भारत की 50 प्रेरक महिलाओं की दस्तान है इस नयी किताब में

नयी दिल्ली : एक बुजुर्ग निशानेबाज, एक पुजारी, एक जासूस और एक योद्धा राजकुमारी, ये कुछ ऐसी प्रेरणादायक महिलाएं हैं, जिनकी कहानी एक नयी किताब ‘गर्ल पावर : इंडियन वुमन हू ब्रोक दि रूल’ (Girl Power: Indian Woman Who Broke the Rule) में पढ़ने को मिलेंगी. नेहा जे हीरानंदानी द्वारा लिखी गई इस किताब में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 23, 2019 4:16 PM

नयी दिल्ली : एक बुजुर्ग निशानेबाज, एक पुजारी, एक जासूस और एक योद्धा राजकुमारी, ये कुछ ऐसी प्रेरणादायक महिलाएं हैं, जिनकी कहानी एक नयी किताब ‘गर्ल पावर : इंडियन वुमन हू ब्रोक दि रूल’ (Girl Power: Indian Woman Who Broke the Rule) में पढ़ने को मिलेंगी.

नेहा जे हीरानंदानी द्वारा लिखी गई इस किताब में 50 नामचीन महिलाओं के संघर्ष और उपलब्धियों की कहानी है. नीलोफर वाडिया ने इस किताब के लिए रेखाचित्र बनाये हैं.

किताब के प्रकाशक स्कॉलैस्टिक द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है, उनकी कहानियां सभी को ये सिखाएंगी कि वे अपने सपनों को कैसे सच कर सकते हैं.

इस किताब में ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू जैसी समसामयिक महिला को शामिल किया गया है और साथ ही चौटा वंश की योद्धा रानी अब्बाका जैसी ऐतिहासिक हस्ती भी शामिल हैं, जिन्होंने पुर्तगालियों को छह बार हराया.

इस सूची में प्रियंका चोपड़ा को जगह मिली है, तो असली जीवन में नायिका सुभाषिनी मिस्त्री भी इसमें शामिल हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में पदम भूषण पाने से पहले नौकरानी का काम किया.

इसमें एक बुजुर्ग निशानेबाज चंद्रो तोमर भी शामिल हैं, जिन्हें लोग ‘रिवॉल्वर दादी’ के नाम से जानते हैं. इसमें कहा गया, तारणहार का इंतजार करने के बजाय इस संग्रह में ऐसी महिलाओं का गुणगान किया गया है, जिन्होंने अपनी कहानी का नायक खुद बनने का निर्णय किया और अपना भाग्य खुद लिखा, उन्होंने अपने हाथ गंदे होने या धारा के विपरीत बहने की चिंता नहीं की.

Next Article

Exit mobile version