अच्छी खबर : पिछले तीन वर्षों के दौरान एचआइवी रोगियों की संख्या में कमी अायी

नयी दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि पिछले तीनवर्षों के दौरान एचआइवी रोगियों की संख्या में कमी आयीहै. लोकसभा में डाॅ अंशुल वर्मा और अशोक महादेवराव नेते के प्रश्न के लिखित उत्तर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बताया कि वर्ष 2015-16 में एचआइवी रोगियों की संख्या 2,00,465 थी जबकि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 3, 2018 1:57 PM

नयी दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि पिछले तीनवर्षों के दौरान एचआइवी रोगियों की संख्या में कमी आयीहै. लोकसभा में डाॅ अंशुल वर्मा और अशोक महादेवराव नेते के प्रश्न के लिखित उत्तर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बताया कि वर्ष 2015-16 में एचआइवी रोगियों की संख्या 2,00,465 थी जबकि 2016..17 में 1,93,195 दर्ज कीगयी. साल 2017-18 में एचआइवी रोगियों की संख्या 1,90,763 थी. उन्होंने बताया कि मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा राज्यों में एचआइवी के नये हॉटस्पॉट उभरते देखे गए हैं. यह वृद्धि इंजेक्शन के जरिये नशीली दवाएं लेने वाले व्यक्तियों और असुरक्षित यौन संबंधों के अत्यधिक जोखिम वाले व्यवहार के कारण है.

नड्डा ने बताया कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सरकार रोकथाम, परामर्श, जांच और उपचार सेवाओं के संबंध में व्यापक पैकेज प्रदान करती है जिसमें एंटी रेट्रोवायरल औषधियों, जांच एवं संक्रमणों के उपचार का नि:शुल्क प्रावधान शामिल है.

Next Article

Exit mobile version