Winter Top Design Ideas: सर्दियों में आसानी से पाएं ग्लैमरस लुक, ट्राई करें ये खूबसूरत टॉप आइडियाज
Winter Top Design Ideas: ठंड के मौसम में आप भी फैशनेबल लुक पाना चाहती हैं तो आप इन टॉप डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. आइए जानते हैं कुछ विंटर टॉप डिजाइन आइडियाज.
Winter Top Design Ideas: हर महिला की चाहत होती है कि उसका लुक सबसे खास और आकर्षक दिखे. कई महिलाएं सोचती हैं कि सर्दियों में स्टाइलिश लुक पाना मुश्किल होता है. ठंड के मौसम में अधिकतर महिलाएं ऐसे कपड़े पहनना चाहती है जिसमें उनका लुक एलिगेंट दिखे. सही विंटर टॉप से आप ग्लैमरस लुक आसानी से पा सकती हैं. आप जींस या स्कर्ट के साथ टॉप को पहन सकती है. कॉलेज या दोस्तों के साथ बाहर जा रही हैं तो एक खूबसूरत टॉप आपके पूरे लुक को बदल देता है. अगर आप भी अपने लिए खूबसूरत टॉप ढूंढ रही हैं तो इस आर्टिकल में आप कुछ टॉप डिजाइन आइडियाज को देख सकती हैं.
लॉन्ग टॉप (Long Top)
सर्दियों में आपको आराम और स्टाइल दोनों चाहिए तो लॉन्ग टॉप को पहन सकती हैं. आप इसे जींस के साथ पहनें. ये आपको एक स्मार्ट लुक देता है. आप इसे ऑफिस, कॉलेज या घर पर पहन सकती हैं. इसके साथ गले में नेकलेस को भी जरूर पहनें.
वेलवेट टॉप ( Velvet Top)
आप किसी पार्टी या डिनर में जाने की सोच रही हैं और अपना लुक स्टाइलिश रखना चाहती हैं तो वेलवेट टॉप एक अच्छा ऑप्शन है. आप इसे लॉन्ग स्कर्ट या पैंट के साथ पहन सकती हैं. हल्की ज्वेलरी और हाई हील्स के साथ आप इसे ट्राई कर सकती हैं.
वी नेक टॉप ( V Neck Top)
आप वी नेक टॉप को पहन सकती हैं. इस टॉप को आप पैंट या जींस के साथ पहनें. कॉलेज या दोस्तों के साथ शॉपिंग पर जा रही हैं तो ये आउटफिट आपके लिए परफेक्ट है. आप इसके साथ पतला सा चेन और सिंपल इयररिंग्स पहन सकती हैं.
हाई नेक टॉप ( High Neck Top)
सर्दियों में आप हाई नेक टॉप को जरूर पहनें. हाई नेक टॉप पहनकर आप आसानी से फैशनेबल लुक पा सकती हैं. इस टॉप को जींस के साथ पहनें. हेयरस्टाइल में आप पोनीटेल या बन को ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें- Winter Fashion Tips: गर्म कपड़ों में भी दिखें फैशनेबल और एलिगेंट, अपनाएं ये आसान टिप्स
