Wedding Outfit Ideas For Different Functions: शादी के हर फंक्शन में दिखें खूबसूरत और स्टाइलिश, ट्राई करें ये आउटफिट आइडियाज

Wedding Outfit Ideas For Different Functions: शादी में शामिल होने जा रही हैं और अलग-अलग फंक्शन के लिए आउटफिट समझ नहीं आ रहा है, तो ये आर्टिकल आपके काम की है. आइए जानते हैं कुछ खूबसूरत और स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज.

By Sweta Vaidya | November 15, 2025 2:27 PM

Wedding Outfit Ideas For Different Functions: शादी के फंक्शन के लिए एक अच्छा आउटफिट चुनना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. शादी में अलग-अलग फंक्शन होते हैं और हर महिला की ख्वाहिश होती है कि शादी के सभी फंक्शन में उसका लुक परफेक्ट लगे. अगर आप भी किसी रिश्तेदार के शादी में जाने वाली हैं तो आप इन आउटफिट आइडियाज को ट्राई कर सकती हैं. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कुछ आउटफिट आइडियाज जिन्हें आप अलग-अलग फंक्शन में पहन सकती हैं. 

संगीत के लिए कौन सा आउटफिट पहनें?

Sangeet function look ( ai image)

संगीत शादी का एक जरूरी फंक्शन होता है. इस फंक्शन के लिए आप गाउन को पहन सकती हैं. आप अगर अपने लुक को ट्रेडिशनल रखना चाहती हैं तो लॉन्ग सूट को पहनें. खूबसूरत हेयरस्टाइल और ज्वेलरी की मदद से अपने लुक को और भी खास बनाएं. 

हल्दी फंक्शन में क्या पहनें?

Sharara suit ( ai image)

हल्दी के फंक्शन के लिए आप शरारा सूट को पहन सकती हैं. शरारा सूट बहुत ही खूबसूरत लगते हैं और ये हल्दी फंक्शन के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. आप इसके साथ सिल्वर रंग के झुमके और ब्रेसलेट को ट्राई कर सकती हैं. इसके साथ नेकलेस पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. 

मेहंदी फंक्शन में कौन सा आउटफिट पहनें?

Mehndi function look ( ai image)

मेहंदी के फंक्शन में आप क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहन सकती हैं. ये आउटफिट आपको एक बेहतरीन लुक देगा. आप फ्लोरल प्रिंट या एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली स्कर्ट को पहन सकती हैं. आप टॉप के साथ प्लाजो पैंट को भी ट्राई कर सकती हैं. इस आउटफिट के साथ में दुपट्टा भी रख सकती हैं. 

शादी के फंक्शन में क्या पहनें?

Shaadi function look ( ai image)

शादी के फंक्शन में आप लहंगा को ट्राई कर सकती हैं. लहंगा से आप एक एलिगेंट और आकर्षक लुक पा सकती हैं. लहंगा के साथ मैचिंग ज्वेलरी को पहनें. आप मिरर वर्क लहंगा डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. 

रिसेप्शन में क्या पहनें?

Reception look ( ai image)

रिसेप्शन के लिए आप सिल्क की साड़ी को पहन सकती हैं. इससे आप एक रॉयल लुक पा सकती हैं. बालों में गजरा को लगाएं और हेवी झुमके पहनें. 

यह भी पढ़ें: Green Jewellery Designs for Bride: सगाई से लेकर शादी तक, दुल्हन के लुक को रॉयल टच देंगे ये ट्रेंडी ग्रीन ज्वेलरी डिजाइंस

यह भी पढ़ें: Latest Lehenga Blouse Designs 2025: दुल्हन की सहेली हो या दूल्हे की बहन, ये ट्रेंडी ब्लाउज आपको बनाएंगे पार्टी की स्टार