Vastu Tips: घर में कभी नहीं टिकेगा पैसा और दूर चली जाएंगी सारी खुशियां, धनतेरस की रात गलती से भी किसी और को न दें ये चीजें
Vastu Tips: अगर आप चाहते हैं कि आपके घर पर पैसे ठीके और साथ ही खुशहाली भी रहे तो ऐसे में धनतेरस के दिन इन बातों का ख्याल रखना चाहिए. आज इस आर्टिकल में हम आपको वास्तु शास्त्र में बताई गयी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर आप धनतेरस के दिन किसी और को देते हैं तो इनके साथ ही आपके घर से पैसे और खुशियां भी चली जाती हैं.
Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा बताया गया है. कहा जाता है अगर एक सुखी और समृद्ध जीवन में चाह है तो इसमें बताये गए नियमों का पालन सही से किया जाना चाहिए. क्योंकि, अगर इसमें बताये गए नियमों को नजरअंदाज किया जाता है या फिर उनका ख्याल रखा नहीं जाता तो जीवन में आर्थिक से लेकर मानसिक जैसी कई प्रॉब्लम्स आनी चूरू हो जाती है. कुछ ही दिनों में धनतेरस का त्यौहार आने वाला है और ऐसे में हमारे वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे नियम बताये गए हैं जिनका सही से पालन आपको हर तरह की खुशियां दिला सकता है और वहीं, नियमों को नजरअंदाज करने की वजह से जीवन में मुसीबतें भी आ सकती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको वास्तु शास्त्र में बताई गयी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको धनतेरस की शाम या फिर रात किसी और को नहीं देना चाहिए. मान्यताएं हैं कि इन चीजों को किसी और को अगर आप देते हैं या फिर दान करते हैं तो आपके घर से पैसे, खुशियां और पॉजिटिव एनर्जी बाहर चली जाती है. आपके साथ ऐसा न हो इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं चीजों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
नमक देने से बचें
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको धनतेरस की शाम या फिर रात किसी को भी नमक नहीं देना चाहिए और न ही इसका दान करना चाहिए. यह भले ही साधारण सी चीज लगती हो लेकिन वास्तु के जानकार इसे स्थिरता और भगवान के आशीर्वाद से जोड़कर देखते हैं. नमक समुद्र से आता है और ऐसा माना जाता है कि समुद्र, मां लक्ष्मी के लिए काफी पवित्र है. इसलिए माना जाता है कि धनतेरस की शाम पड़ोसियों को नमक उधार में देने से किस्मत का फ्लो धीमा हो जाता है और घर की पॉजिटिव एनर्जी में रुकावट आती है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: क्या होगा जब आप मंगलवार को जलाएंगे लौंग और कपूर? जानें फायदे और जलाने का सही समय
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: वास्तु के इन 3 छोटे उपायों से कभी नहीं होगी पैसों की तंगी, जानें कैसे मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
चीनी का दान करने से बचें
वास्तु के जानकारों के अनुसार लक्ष्मी पूजन में चीनी का खास महत्व है क्योंकि इसका सीधा संबंध मिठास और पैसों से होता है. मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी को गन्ना बहुत पसंद होता है, इसलिए धनतेरस की रात चीनी या अन्य मिठाइयां बांटने से घर से पैसे बाहर चले जाते है. आपके साथ ऐसा न हो इसलिए बेहतर होगा कि चीनी को किचन में ही रखें और सूर्य के ढलने के बाद इसे घर से बाहर न जाने दें.
पैसे और कीमती चीजें देने से बचें
आपकी जानकारी के लिए बता दें के धनतेरस पर किसी को पैसे उधार में देना काफी अशुभ माना जाता है. परंपराओं के अनुसार शाम को लक्ष्मी पूजा के बाद, किसी को भी पैसे या कीमती सामान देने से बचना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इस दिन पैसा उधार देने से आपकी समृद्धि में रुकावट आ सकती है और साथ ही आपके घर पर पैसों का टिकना भी बंद हो जाता है.
धनतेरस की शाम इन चीजों को देने से भी बचें
वास्तु शास्त्र के जानकारों के अनुसार, धनतेरस की शाम आपको दूध, दही, तेल या फिर सुई भी किसी और को उधार में नहीं देना चाहिए. इन चीजों को दान में या फिर उधार में देना काफी ज्यादा अशुभ माना जाता है. ये सभी चीजें नरिशमेंट, एनर्जी और प्लैनेट्स के बैलेंस से जुड़ी होती हैं और ऐसे में किसी और को इन्हें देने से यह बैलेंस बिगड़ सकता है और आपके जीवन पर निगेटिव असर पड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: हमेशा भरी रहेगी तिजोरी और खूब मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, दिवाली से पहले बिना भूले कर लें ये काम
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.
