Vastu Tips: वास्तु के ये चमत्कारी टोटके घर को बना देंगे प्यार, समृद्धि और शांति का ठिकाना! खुद अपनाएं और देखें फायदा

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के इन छोटे-छोटे टोटकों को अपनाकर आप अपने घर में प्यार, शांति और समृद्धि ला सकते हैं. अगर आप अपने घर और जीवन में प्यार, समृद्धि और शांति को बढ़ावा देना चाहते हैं तो वास्तु के इन उपायों को आपको जरूर अपनाकर देखना चाहिए.

By Saurabh Poddar | January 4, 2026 10:29 PM

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी गहरा होता है. कहा जाता है अगर किसी भी कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान इसमें बताये गए नियमों का सही से पालन हो तो उसके नतीजे काफी ज्यादा सुखद और सकारात्मक होते हैं. वहीं, इन नियमों को नजरअंदाज करने से जीवन में कई तरह की परेशानियां भी आ सकती है. हमारे इसी वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे टोटके भी बताये गए हैं जिन्हें अगर आप अपनाते हैं तो आपके घर और जीवन में प्यार, समृद्धि और शांति देखते ही देखते आने लगते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं आसान टोटकों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. जब आप इन्हें अपनाना शुरू करते हैं तो आपको कुछ ही समय में फायदा साफ दिखने लग जाता है. तो चलिए इनके बारे में जानते हैं विस्तार से.

घर के उत्तर-पूर्व दिशा को रखें साफ और खुला हुआ

वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि घर की जो उत्तर पूर्व दिशा होती है वह सबसे ज्यादा पॉजिटिव होती है. यह एक मुख्य कारण है कि आपको इस दिशा को हमेशा ही साफ, हल्का और खुला हुआ रखना चाहिए. जानकारों के अनुसार आपको इस दिशा में एक छोटा सा पौधा या फिर एक छोटे से गमले में फूल जरूर रखना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार उत्तर-पूर्व दिशा को सुलझाकर रखने से घर में प्यार और शांति कभी खत्म नहीं होती है. इसके अलावा ही आप आर्थिक तौर पर भी काफी मजबूत हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: 24 घंटे में घर बन जाएगा पॉजिटिव एनर्जी का केंद्र, वास्तु के ये छोटे उपाय कर सकते हैं बड़े चमत्कार

रोज सुबह दीपक जलाना

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हर सुबह दीपक जलाना पॉजिटिव एनर्जी को अट्रैक्ट करने का सबसे आसान और कारगर तरीका है. मान्यताओं के अनुसार आपको पूजाघर या फिर मनी कॉर्नर में तेल का एक दीया जरूर जलाना चाहिए. यह छोटा सा उपाय निगेटिव एनर्जी को दूर करता है और घर को खुशहाली और शांति से भर देता है.

घर पर मनी कॉर्नर बनाना

वास्तु के जानकार बताते हैं कि घर पर मनी कॉर्नर बनाना आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. धन का कोना बनाने के लिए उत्तर-पूर्व या फिर पूर्व दिशा को सबसे ज्यादा शुभ बताया गया है. आप अगर चाहें तो इस जगह पर भगवान की मूर्ती या फिर एक तस्वीर भी रख सकते हैं. इसके अलावा इस जगह पर सोने या फिर चांदी की कुछ छोटी चीजें रखने से भी आपको फायदा ही होता है. जानकार बताते हैं कि इस जगह की रेगुलर साफ-सफाई से घर में पैसों और समृद्धि की कभी कमी नहीं होती है.

यह भी पढ़ें: Bedroom Vastu Tips: सोते समय सिरहाने रखी ये चीजें बिगाड़ देती हैं सेहत, देखते ही देखते शरीर बन जाता है बीमारियों का घर

घर में रखें तुलसी का पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का जो पौधा होता है वह आपके घर में पॉजिटिविटी लेकर आने का काम करता है. यह एक सबसे आसान और इफेक्टिव उपाय है. आपको सिर्फ इस बात का ख्याल रखना है कि इस पौधे को उत्तर या फिर पूर्व दिशा में ही रखें. तुलसी का यह पौधा घर में निगेटिव एनर्जी को खत्म करता है और साथ ही परिवार में प्यार को बढ़ावा देता है. यह छोटा सा पौधा आपको सेहतमंद रहने में भी मदद करता है.

घर में पानी का सही इस्तेमाल

वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि घर में पानी या फिर एक फव्वारा रखना काफी ज्यादा शुभ हो सकता है. यह आपके घर में हमेशा पैसे और समृद्धि को बढ़ावा देता है. जानकारों के अनुसार एक छोटा फव्वारा या साफ पानी का कंटेनर उत्तर या पूर्व दिशा में रखने से घर में शांति और खुशहाली बनी रहती हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रात के समय कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां? ज्यादातर लोग अनजाने में बुला रहे हैं परेशानियां

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.