Sikh Baby Girl Names: अपनी नन्ही परी को दें एक प्यारा नाम – जिसमें छिपा हो स्नेह और दुलार

अपनी नन्ही बेटी के लिए चुनें गुरबानी से प्रेरित यूनिक सिख नेम्स. जानें इन नामों के सुंदर अर्थ जो आपके बच्चे के जीवन में लाएंगे सकारात्मकता और आशीर्वाद.

By Pratishtha Pawar | November 5, 2025 11:47 AM

Sikh Baby Girl Names: सिख धर्म में गुरबानी से लिए गए नामों का खास महत्व होता है, क्योंकि इन नामों में आध्यात्मिकता, प्रेम और शुद्धता समाई होती हैं. अगर आप अपनी नन्ही परी के लिए एक यूनिक और खूबसूरत नाम ढूंढ रहे हैं जिसके अर्थ में गुरुसत्ता का स्नेह और आशीर्वाद झलकता हो, तो यहां दी गई ये 20 प्यारे सिख गर्ल नेम्स की लिस्ट आपके लिए परफेक्ट रहेगी.

Sikh Baby Girl Names: गुरबानी से लिए गए 20 यूनिक सिख गर्ल नेम्स (अर्थ सहित)

  1. अमरीन (Amreen) – आसमान जैसी सुंदर और शुद्ध
  2. सहज (Sehej) – शांति और संतुलन की अवस्था
  3. हरलीन (Harleen) – जो ईश्वर में लीन हो
  4. सिमरत (Simrat) – प्रभु का स्मरण करने वाली
  5. सोनी (Soni) – सुंदर, मनमोहक
  6. साहिबा (Sahibaa) – सम्मानित और गरिमामयी स्त्री
  7. सीरत (Seerat) – अच्छे चरित्र और गुणों वाली
  8. शगुन (Shagun) – शुभता और मंगल का प्रतीक
  9. रूहानिका (Ruhanika) – आत्मिक और प्यारी आत्मा
  10. वामिका (Vamika) – देवी पार्वती का एक रूप
  11. गिन्नी (Ginni) – कीमती और प्यारी
  12. नूर (Noor) – रौशनी, उजाला
  13. असनूर (Asnoor) – ईश्वर की सुंदर रौशनी
  14. चहक (Chahak) – हंसमुख और चंचल
  15. चाहत (Chahat) – प्रेम और इच्छा का प्रतीक
  16. मेहर (Mehar) – दया और कृपा
  17. कृपा (Krupaa) – ईश्वर की कृपा और आशीर्वाद
  18. सिफ़त (Sifat) – ईश्वर की स्तुति
  19. निम्रित (Nimrit) – विनम्र और दयालु स्वभाव वाली
  20. नूरलीन (Noorleen) – जो भगवान की रौशनी में लीन हो


गुरबानी से लिए गए ये नाम सिर्फ पहचान नहीं बल्कि आशीर्वाद की तरह होते हैं. इनमें छिपा अर्थ आपकी बेटी के जीवन में सकारात्मकता, शांति और भक्ति का भाव भर देता है.

Also Read: Modern Baby Girl Names: आपकी नन्ही परी के लिए चुनें क अक्षर से सबसे क्यूट नेम

Also Read: Punjabi Baby Boy Names: अपने बेटे का रखें अनोखा नाम जानें पंजाबी बेबी बॉय नेम्स और उनके मायने