Kashmiri Suit For Women: फैशन में फिर छाया कश्मीरी सूट, देखिए इसके सबसे लेटेस्ट और ट्रेंडिंग डिजाइन

Kashmiri Suit For Women: कश्मीरी सूट अपनी अनोखी कढ़ाई, गर्माहट, रंगों की खूबसूरती और पारंपरिक बुनाई के लिए जाना जाता है. चाहे त्योहार हो, शादी-ब्याह का मौका हो या कोई खास आयोजन कश्मीरी सूट हर उम्र की महिलाओं पर बेहद शाही और सुरुचिपूर्ण लगता है.

Kashmiri Suit For Women: भारतीय परिधान अपनी विविधता और खूबसूरती के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं, और इनमें से एक है कश्मीरी सूट. कश्मीर की धरती जितनी सुंदर है, उतना ही सुंदर और आकर्षक होता है वहां का पहनावा. कश्मीरी सूट अपनी अनोखी कढ़ाई, गर्माहट, रंगों की खूबसूरती और पारंपरिक बुनाई के लिए जाना जाता है. चाहे त्योहार हो, शादी-ब्याह का मौका हो या कोई खास आयोजन कश्मीरी सूट हर उम्र की महिलाओं पर बेहद शाही और सुरुचिपूर्ण लगता है. अगर आप भी खूबसूरत और आरामदेह कश्मीरी सूट की तलाश में है तो ये आर्टिकल आपके लिए है. 

कश्मीरी सूट के लोकप्रिय प्रकार

कश्मीरी कढ़ाई 

कश्मीरी सूट की सबसे बड़ी पहचान है कशिदा कढ़ाई, जिसमें नाज़ुक फूल, पत्ते, बेल-बूटे और प्राकृतिक डिज़ाइन बनाए जाते हैं. यह कढ़ाई जितनी बारीक होती है, सूट उतना ही अधिक आकर्षक दिखता है.

Kashmiri embroidery suit

पश्मीना कश्मीरी सूट

ठंडी जगहों के हिसाब से कश्मीरी सूट प्रायः पश्मीना, ऊनी या सिल्क ब्लेंड फैब्रिक में मिलता है, जो देखने में बेहद शानदार और पहनने में आरामदायक होता है.

Pashmina suit

कश्मीरी वूलेन सूट

 कश्मीरी वुलन सूट महिलाओं की पहली पसंद होती है. इसमें गर्माहट और स्टाइल दोनों मिलते हैं. ये देखने में खूबसूरत और पहनने में बहुत ही आरामदायक होते है. 

Woolen suit

कश्मीरी जरी या सिल्क सूट

कश्मीर के सूट में गहरे और रॉयल रंगों का इस्तेमाल होता है जैसे- मरून, नेवी ब्लू, बॉटल ग्रीन, ऑफ-व्हाइट, क्रीम और मेहरून. इन रंगों पर बनी कढ़ाई सूट को और भी भव्य बनाती है. शादी या पार्टी के लिए ये बेहतरीन विकल्प. इसमें जरी, मोती और रंगीन धागों की कढ़ाई होती है.

Kashmiri zari or silk suit

कश्मीरी फि‍रन स्टाइल सूट

कश्मीर की पारंपरिक फि‍रन से प्रेरित आधुनिक सूट, जो दिखने में बहुत ही ट्रेंडी और आकर्षक लगता है. कश्मीरी फि‍रन स्टाइल सूट त्योहारी सीज़न, शादी, किटी पार्टी, ऑफिस फंक्शन या किसी भी खास अवसर के लिए बिल्कुल सही विकल्प है. यह आपको एक शाही और रिच लुक देता है.

Kashmiri phiran style suit

यह भी पढ़ें: Beautiful Blouse Latkan Designs: अपने ब्लाउज की खूबसूरती में जोड़ें नया ग्लैमर – देखें न्यू लटकन डिजाइन

यह भी पढ़ें: Red Saree Design: शादी की रस्मों में सबकी नज़रे होगी आप पर – देखें Shilpa Shetty, Hina Khan और Tara Sutaria के रेड साड़ी लुक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >