Lauki Achaar Recipe: धूप की जरूरत नहीं, घर पर ऐसे बनाएं झटपट इंस्टेंट लौकी का अचार
Lauki Achaar Recipe: इस आचार को पारंपरिक अचारों की तरह इसे ज्यादा दिनों तक धूप में रखने या लंबे प्रोसेस से गुजरने की जरूरत नहीं होती. बस कुछ बुनियादी मसाले, थोड़ा सा सरसों का तेल और ताजी लौकी इन सबकी मदद से यह अचार 10–15 मिनट में तैयार होकर खाने के लिए बिल्कुल रेडी हो जाता है.
Lauki Achaar Recipe: लौकी का अचार एक हल्का, स्वादिष्ट और जल्दी बनने वाला घरेलू अचार है, जिसे खासतौर पर तब बनाया जाता है जब आपके पास समय कम हो लेकिन खाने के साथ कुछ चटपटा परोसना हो. पारंपरिक अचारों की तरह इसे ज्यादा दिनों तक धूप में रखने या लंबे प्रोसेस से गुजरने की जरूरत नहीं होती. बस कुछ बुनियादी मसाले, थोड़ा सा सरसों का तेल और ताजी लौकी इन सबकी मदद से यह अचार 10–15 मिनट में तैयार होकर खाने के लिए बिल्कुल रेडी हो जाता है. अगर आप झटपट तैयार होने वाला, हेल्दी और स्वाद में लाजवाब अचार ढूंढ रहे हैं, तो इंस्टेंट लौकी का अचार एक परफेक्ट विकल्प है जिसे आप रोजमर्रा के खाने में आसानी से शामिल कर सकते हैं.
लौकी की आचार बनाने के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत है?
- लौकी – 2 कप (छोटे टुकड़ों में कटी)
- सरसों का तेल – 3 चम्मच
- राई – 1 चम्मच
- मेथी दाना – ½ चम्मच
- सौंफ – 1चम्मच
- हल्दी – 1 चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर – 1–2 चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- सिरका – 1 चम्मच(वैकल्पिक)
- हींग – 1 चुटकी
लौकी को आचार के लिए कैसे तैयार करें?
लौकी को छोटे-छोटे क्यूब्स में काटें, थोड़ा नमक लगाकर 10 मिनट रख दें. इससे इसका एक्स्ट्रा पानी निकल जाएगा.
आचार के लिए मसालों को कैसे तैयार करें?
मसाले को तैयार करने के लिए सरसों का तेल धुआं आने तक गर्म करें. फिर आंच धीमी करके राई, मेथी दाना और सौंफ डालें. चटक जाने पर हल्दी, लाल मिर्च और हींग डालकर हल्का चलाएं.
लौकी में मसालें को कब मिलाएं?
जब मसाले भुन जाएं, तब लौकी के टुकड़े डालकर 3–4 मिनट हल्का पकाएं. लौकी ज़्यादा नरम नहीं करनी.
क्या आचार में सिरका डालना जरूरी होता है?
नहीं, ऐसा जरूरी नहीं लेकिन सिरका डालने से अचार की शेल्फ लाइफ 7–10 दिन तक बढ़ जाती है.
इंस्टेंट आचार बनने में कितना समय लगता है?
इस अचार को बनने में सिर्फ 10-15 मिनट लगता है.
यह आचार कितने दिन चलता है?
इस आचार को फ्रिज में रखने पर 7–10 दिन तक आसानी से चलता है.
यह भी पढ़ें: Carrot Ginger Soup: सर्दियों में आप भी जरूर बनाएं गाजर-अदरक से ये डिलीशियस सूप, गरमा-गरम करें सर्व
