Tricolor Food Ideas: स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर और टेबल को खास बनाना हो, तो ‘तिरंगा’ थीम वाली डिशेज सबसे बेहतरीन हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान और आकर्षक तिरंगा फूड आइडियाज बताएंगे जिन्हें आप घर पर जल्दी तैयार कर सकते हैं. इन डिशेज से न सिर्फ आपकी टेबल खूबसूरत लगेगी बल्कि यह देशभक्ति का रंग भी खूबसूरती से दिखाएगी. चाहे नाश्ता हो, स्नैक या लंच, ये आइडियाज हर मौके के लिए परफेक्ट हैं.
तिरंगा फ्रूट प्लेट | Tricolor Fruit Platter
अगर आप चाहते हैं कि रिपब्लिक डे पर हेल्दी और रंगीन स्नैक हो, तो तिरंगा फ्रूट प्लेट ट्राय करें. इसमें संतरा, केला और स्ट्रॉबेरी या अनार के टुकड़े रखें ताकि प्लेट पर तीन रंग दिखाई दें. यह बनाने में बहुत आसान है और बच्चों को भी बहुत पसंद आएगी.
तिरंगा सैंडविच | Tricolor Sandwich
रिपब्लिक डे पर अगर आप बच्चों और घरवालों को कुछ मजेदार नाश्ता देना चाहते हैं, तो तिरंगा सैंडविच बनाएं. स्पिनच, चीज और टमाटर डालकर आप तीन रंगों वाला सैंडविच तैयार कर सकते हैं. स्लाइस को अच्छे से सजाकर सर्व करें, यह देखने में भी बहुत आकर्षक लगेगा.
तिरंगा राइस | Tricolor Rice
अगर आपके लंच या डिनर में थोड़ी देशभक्ति का रंग चाहिए, तो तिरंगा राइस बनाएं. चावल को तीन हिस्सों में बांटकर हल्दी, नारियल और बीट रूट पेस्ट से रंग दें. यह डिश स्वाद में भी बढ़िया है और टेबल पर देखने में भी बहुत खूबसूरत लगेगी.
तिरंगा स्वीट रोल | Tricolor Sweet Roll
अगर आप चाहते हैं कि डेजर्ट भी तिरंगे रंग में हो, तो तिरंगा स्वीट रोल ट्राय करें. इसमें नारियल, पिसी ड्राई फ्रूट्स और बीट का इस्तेमाल करके आकर्षक रंग-बिरंगा रोल तैयार किया जा सकता है. इसे बनाना आसान है और बच्चों को इसका स्वाद जरूर पसंद आएगा.
तिरंगा वेजिटेबल कटलेट | Tricolor Veg Cutlets
अगर स्नैक टाइम पर कुछ हेल्दी और टेस्टी चाहिए, तो तिरंगा वेजिटेबल कटलेट बनाएं. गाजर, हरी सब्जियां और बीट डालकर तीन रंगों वाला कटलेट तैयार करें. यह जल्दी बन जाता है और खाने में स्वादिष्ट होने के साथ आपकी टेबल को भी सुंदर बनाएगा.
