Red Saree Design: शादी की रस्मों में सबकी नज़रे होगी आप पर – देखें Shilpa Shetty, Hina Khan और Tara Sutaria के रेड साड़ी लुक

रेड साड़ी फैशन का नया ट्रेंड अपनाएं. सही ज्वेलरी, ब्लाउज़ और हेयरस्टाइल के साथ शादी में दिखें सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश.

By Pratishtha Pawar | December 2, 2025 11:39 AM

Red Saree Design शादी-ब्याह का सीजन शुरू होते ही महिलाएं सबसे ज्यादा अगर किसी आउटफिट को लेकर एक्साइटेड होती हैं, तो वह है रेड साड़ी. रेड कलर हमेशा से ही रॉयलिटी, खुशहाली और ट्रेडिशन का प्रतीक माना जाता है. चाहे मेहंदी हो, संगीत या शादी रेड साड़ी हर फंक्शन में ग्लैमरस और एलीगेंट लुक देने के लिए परफेक्ट है.

बॉलीवुड और टीवी की कई अभिनेत्रीयां भी रेड साड़ी लुक से दिल जीत चुकी हैं. Shilpa Shetty, Hina Khan और Tara Sutaria का स्टाइलिश रेड साड़ी फैशन आजकल ट्रेंड में है और शादी के फंक्शन्स के लिए एकदम बेस्ट आइडिया साबित हो सकता है.

Trending Red Saree Designs for Wedding Functions: वेडिंग फंक्शन्स में बनें स्टाइल क्वीन, अपनाएं रेड साड़ी का फेस्टिव ट्रेंड

Shilpa Shetty Red Saree Look: शिल्पा शेट्टी की तरह पहनें लाल रंग की साड़ी

Shilpa shetty red saree look

Shilpa Shetty का रेड साड़ी लुक सादगी और एलीगेंस का परफेक्ट कॉम्बो है. प्रिंटेड हाफ स्लीव ब्लाउज़ के साथ उन्होंने अपनी साड़ी को पेयर किया और ओक्सिडाइज़्ड बोहो ज्वेलरी से पूरा लुक को फेस्टिव टच दिया. यह लुक हल्की शादी या डे फंक्शन के लिए बेस्ट है.

Hina Khan Red Saree Look: हिना खान से लें स्टाइल इंस्पिरेशन और रेड साड़ी में दिखें सबसे खूबसूरत

Hina khan red saree look

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस Hina Khan ने शिमरी रेड साड़ी के साथ डीप वी-नेक ब्लाउज़ पहना और स्टेटमेंट पर्ल ज्वेलरी से लुक को ग्लैमरस बनाया. यह रात के शादी फंक्शन्स, कॉकटेल या रिसेप्शन के लिए एकदम परफेक्ट है.

Tara Sutaria Red Saree Look: तारा सुतारिया का बनारसी रेड साड़ी लुक

Tara sutaria red saree look

तारा का स्लिक बन और बैनलसी सिल्क रेड साड़ी स्टाइल रॉयलिटी का बेहतरीन उदाहरण है. हेवी झांझरिया नेकलेस और ईयररिंग्स के साथ उनका ट्रेडिशनल लुक सादगी में भी बेहद रिच दिखता है.

रेड साड़ी में स्टाइल का पूरा दारोमदार सही ज्वेलरी, मेकअप और ब्लाउज़ डिजाइन पर होता है. तो इस शादी सीज़न आप भी इन स्टार्स से स्टाइल इंस्पिरेशन लें और हर फंक्शन में छा जाएं.

लाल साड़ी पर कौन सी लिपस्टिक सूट करती है?

लाल, मरून, वाइन, न्यूड और ब्राउन टोन की लिपस्टिक लाल साड़ी पर सबसे अच्छी लगती है.

इस समय कौन सी साड़ी का फैशन चल रहा है?

आजकल बनारसी सिल्क, ऑर्गेंजा, नेट, सीक्विन और प्रिंटेड साड़ियों का ट्रेंड सबसे ज्यादा है.

साड़ी के ऊपर कौन सा हेयर स्टाइल अच्छा लगता है?

स्लीक बन, सॉफ्ट कर्ल्स, ब्रेडेड बन और ओपन वेवी हेयर स्टाइल साड़ी पर बेहद खूबसूरत लगते हैं.

शादी के लिए कौन सी सिल्क की साड़ी बेस्ट है?

कांजीवरम, बनारसी, पैठणी और असम सिल्क शादी के लिए सबसे बेहतरीन सिल्क साड़ियां मानी जाती हैं.

लाल साड़ी पर किस कलर का ब्लाउज़ अच्छा लगता है?

गोल्डन, ब्लैक, ग्रीन, क्रीम, मरून, सिल्वर और रेड शेड्स का ब्लाउज़ लाल साड़ी पर शानदार लगता है.

Also Read: Latest Blouse Design: वेडिंग सीजन में साड़ी के लिए बनवाएं न्यू ब्लाउज़ डिजाइन्स – फ्रंट, बैक और स्लीव डिजाइन्स में आए हैं नए ट्रेंड

Also Read: पार्टी लुक के लिए पहनें ये 10 लेटेस्ट रेडी-टू-वियर साड़ी डिजाइन | Ready-to-Wear Saree for Party