Travel Friendly Hairstyles:आउटिंग के दौरान बनाएं ये ट्रैवल फ्रेंडली हेयरस्टाइल,मैनेज करने में होगी आसानी

Travel Friendly Hairstyles: हेयर स्टाइलिंग के लिए वैसे तो हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर जैसी चीजों की जरूरत होती है लेकिन ट्रैवल के दौरान ऐसी सारी चीजें कैरी करना संभव नहीं ऐसे में कुछ ईजी हेयर स्टाइल के बारे में जानें जिसे आसानी से बहुत ही कम समय में अप्लाई कर सकती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2022 5:58 PM

Travel Friendly Hairstyles: ट्रैवलिंग के दौरान रेडी होने के लिए समय बहुत कम होता है. इस समय सबसे ज्यादा परेशानी आती है बालों को मैनेज करने में. समय कम होने के बावजूद अच्छा दिखने का चैलेंज आपको परेशानी में डाल सकता है. ऐसे में आप इन ईजी हेयर स्टाइल को अप्लाई कर सकती हैं जो आपके लुक्स को निखारेगी और इसमें समय भी कम लगेगा.

हाफ बन हेयरस्टाइल : ये हेयर स्टाइल ट्रैवलिंग के दौरान कुल लुक देता है. इस हेयर स्टाइल के लिए आप अपने बालों को कंघी करें. सामने के आधे बाल उठा कर बन बना लें. पीछे के बाल ओपन रखें. यह हेयर स्टाइल आपको बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लुक देगा. कम समय में इस हेयर स्टाइल के साथ औप घूमने के लिए पूरी तरह रेडी हैं.

ओपन हेयर विद हेडबैंड : ट्रैवलिंग के दौरान कूल लुक के लिए ओपन हेयर विद हेडबैंड अप्लार्ठ कर सकती हैं. इसमें आप अपने बालों को खुला रख कर स्टाइलिस हेडबैंड अप्लाई करें. इससे आपके बाल आसानी से मैनेज भी हो जाएंगे और आप स्टाइलिश भी लगेंगी.

डबल बन हेयरस्टाइल : इस हेयर स्टाइल के लिए पहले आप अपने बालों को कंघी करके मिडिल पार्टिंग करें. इसके बाद आप एक साइड से बाल लेकर उसे थोड़ा उपर की तरफ ले जाएं और पहले पोनीटेल बनाएं. अब बालों को ट्विस्ट करते हुए बन बना लें और फिर रबर लगाएं. इसी तरह, आप दूसरी साइड से भी बन बना लें. आब आप बिल्कुल रेडी हैं.

पोनीटेल हेयरस्टाइल : यह सबसे आसान हेयर स्टाइल में से एक है. साथ ही इस हेयर स्टाइल के साथ कुछ स्ट्विस्ट भी एड कर सकती हैं. बालों को दो सेक्शन में बांट कर कान के पीछे दो पोनीटेल बना सकती हैं. या फिर पूरे बालों को पीछे की ओर समेटते हुए पोनीटेल बना सकती हैं. इस उपर उठाकर या नीचे की ओर भी स्टाइलिंग कर सकती हैं.

हाफ अप एंड डाउन लुक : यह हेयर स्टाइल ट्रैवलिंग के दौरान एक एलीगेंट लुक के लिए परफेक्ट है. बनाने के लिए पहले बालों को कंघी करें और फिर मिडिल पार्टिंग करें. इसके बाद आप थोड़े बाल लेकर पीछे की तरफ ले जाएं और फिर रबर लगा लें. पीछे के कुछ बालों को ओपन छोड़ दें.

Next Article

Exit mobile version