Ethnic Kurta Set: आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे ये एथनिक ड्रेस, मेहमान भी करेंगे तारीफ
Ethnic Kurta Set: खूबसूरत दिखना किसे नहीं पसंद. सुंदर कपड़े भी महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. एथनिक ड्रेस पहनने से किसी भी महिला के स्टाइल में निखार आता है. चलिए आपको ऐसे ही कुछ एथनिक ड्रेस के बारे में बताते हैं.
Ethnic Kurta Set: फैशन के इस दौर में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है. चाहे वह चेहरे की खूबसूरती हो या कपड़े की. आज के फैशनेबल युग में लोग हर दिन तरह-तरह के नए कपड़े पहनने के शौकीन होते जा रहे हैं. अगर सुंदर कपड़ों की बात करें तो महिलाओं के लिए एथनिक सेट का अपना अलग ही महत्व है. इसे पहनने से लुक में निखार आता है. पहनने में कंफर्टेबल होने की वजह से ये कपड़े कॉन्फिडेंस भी देते हैं. आइए यहां कुछ एथनिक कपड़ों के बारे में जानकारी देती हूं, जिसे पहन कर आप भी ग्लैमरस दिख सकती हैं.
कढ़ाई वाली अनारकली सूट
अनारकली सूट का फैशन आज से नहीं बल्कि बहुत सालों से चली आ रही है. यह सूट शाही आकर्षण की वजह से आज भी अपनी पहचान बनाए हुए है. बारीक कढ़ाई और अलंकरणों से सजे ये कपड़े बेजोड़ शालीनता और शान बिखेरने में मास्टर है. अब चाहे त्योहार हो या कोई औपचारिक कार्यक्रम इस दौरान कढ़ाई वाला अनारकली सूट हर महिला की अलमारी में जरूर दिख जाता है.
सलवार सूट के साथ बंधनी कुर्ता
बंधनी कुर्ता राजस्थान की धरती से उत्पन्न हुई है. बांधनी प्रिंट अपने मनमोहक रंगों और सुंदर डिजाइन की वजह से लंबे समय से लोकप्रिय है. बांधनी कुर्ता या दुपट्टे को अगर एक गहरे रंग के सलवार सूट के साथ पहना जाता है तो यह एक मनमोहक कंट्रास्ट के रूप में बनता है. यह ड्रेस सांस्कृतिक समारोहों और पारंपरिक समारोहों के लिए एक बेहतर ऑप्शन है.
जरी बॉर्डर वाली चंदेरी सिल्क साड़ी
चंदेरी सिल्क वाली साड़ियां अपनी बनावट और हल्की चमक के साथ बहुत ही खूबसूरत लुक देती है. हल्की जरी वाली बॉर्डर से सजी साड़ियां अपना आकर्षण बिखेरने में माहिर है. त्योहार हो या शादी समारोह चंदेरी सिल्क वाली साड़ी पहनना एक आकर्षक पैदा करता है.
कढ़ाई वाली लहंगा चोली
किसी भी खास मौके पर लहंगा-चोली की भव्यता का कोई मुकाबला नहीं है. बारीक कढ़ाई, शीशे के काम या सेक्विन से सजे ये ड्रेस पहनने वाले को ग्लैमर का एहसास दिलाते हैं. इससे पहनने के लिए मैचिंग दुपट्टे और स्टेटमेंट ज्वेलरी का भी ख्याल रखना जरूरी है. यानी इन सभी के साथ लहंगा-चोली पहनने पर यह ड्रेस जरूर ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचेगा.
शरारा पैंट और कुर्ती
एथनिक फैशन की दुनिया में शरारा पैंट्स की वापसी शुरू है. यह ड्रेस पारंपरिक कपड़ों में आकर्षण का तड़का लगा देती है. इन्हें अगर आप स्टाइलिश कुर्ती के साथ पहनती हैं तो यह एक आधुनिक और ट्रेंडी लुक देती है. त्योहार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए यह ड्रेस एकदम परफेक्ट है.
इसे भी पढ़ें: Latest Blouse Designs: शादी हो या ऑफिस पार्टी ब्लाउज के ये 5 डिजाइन आपकी साड़ी को देंगे ग्लैमरस लुक, हर कोई करेगा तारीफ
