Teacher’s Day 2025 Cake Ideas: टीचर्स डे को करें सेलिब्रेट इन केक आइडियाज के साथ
Teacher's Day 2025 Cake Ideas: शिक्षक दिवस को हर वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए आप इन केक आइडियाज की मदद ले सकते हैं.
Teacher’s Day 2025 Cake Ideas: जीवन में आगे बढ़ने के लिए सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है. टीचर्स डे हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है एक खास अवसर है जब हम अपने शिक्षकों को उनके योगदान और मार्गदर्शन के लिए सम्मानित करते हैं. इस मौके को खास बनाने के लिए आप इन केक आइडियाज का यूज कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ आइडियाज.
नो-बेक बिस्किट केक
आप शिक्षक दिवस पर अपने हाथों से कुछ बनाना चाहते हैं तो आप नो-बेक बिस्किट केक को बना सकते हैं. इसे आप बिना ओवेन के बना सकते हैं. इसके लिए आप बिस्किट को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें और केक टिन में रख लें. अब आप एक पैन में दूध, चीनी, कोको पाउडर और मक्खन डालकर धीमी आंच पर पकाएं. जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो इसमें वनीला एसेंस डाल दें. तैयार मिश्रण आप को बिस्किट के टुकड़ों पर डालें और अच्छी तरह मिला लें. आप इसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकते हैं. फ्रिज में 5 घंटे के लिए सेट होने दें.
क्लासरूम थीम केक
इस टीचर्स डे पर आप क्लासरूम थीम केक के साथ भी सेलब्रैट कर सकती हैं. आप इसमें ब्लैकबोर्ड, बुक या पेन जैसी सजावट के साथ वनीला या बटरस्कॉच फ्लेवर के साथ इस केक की मदद से आप इस दिन को और भी खास बनाएं. इस थीम से तैयार किया गया केक इस मौके के लिए परफेक्ट है.
यह भी पढ़ें- Happy Teacher’s Day 2025: टीचर्स डे को बनाएं यादगार, ग्रीटिंग कार्ड में लिखें ये प्यारे मैसेज
बुक शेप केक
इस मौके को और भी खास बनाने के लिए आप बुक शेप केक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये इस मौके के लिए सही भी है. आप इस केक को किताब जैसी शेप में बनाकर उस पर चॉकलेट या क्रीम की मदद से पेज का डिजाइन बना सकते हैं. आप इसे किसी भी फ्लेवर में तैयार करवा सकते हैं.
चॉकलेट केक
आप इस दिन के लिए चॉकलेट केक को भी तैयार कर सकते हैं. ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है. आप इसको बनाने के लिए आपको मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर की जरूरत होगी. इसमें आप चीनी, बटर, दही और दूध ओ मिक्स कर बैटर तैयार करें और फिर केक को 40-45 मिनट तक कड़ाही में बेक करें. इसमें आप चॉकलेट क्रीम से इसे सजाएं.
यह भी पढ़ें- Teacher Day 2025 पर क्या दें गिफ्ट? जानिए 5 आसान और पॉकेट फ्रेंडली गिफ्ट
