Tanya Mittal Saree Draping for Karwa Chauth: इस त्यौहार पर पाएं तान्या मित्तल जैसा ग्लैमरस साड़ी लुक, सबकी नजर बस आप पर ही टिक जाएंगी

Tanya Mittal Saree Draping for Karwa Chauth: महिलाओं के बीच अभी एक नाम बहुत ज्यादा चर्चा में है और वो है तान्या मित्तल. तान्या मित्तल एक सोशल मीडिया इन्फ्लुनेशर है जो कि अभी बिग बॉस के घर में है. सभी महिलाएं तान्या मित्तल के साड़ी की फैन है. ऐसे में इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप इस करवा चौथ में तान्या मित्तल के जैसा साड़ी पहन सकती हैं.

By Prerna | October 9, 2025 12:55 PM

Tanya Mittal Saree Draping for Karwa Chauth: करवा चौथ पर महिलाएं बिल्कुल दुल्हन की तरह सजती हैं. इस दिन वो कोशिश करती हैं कि जिस तरह से शादी वाले दिन सज कर तैयार हुई थी ऐसे ही करवा चौथ के दिन भी सज कर तैयार हो. इसके लिए तैयारियां भी काफी पहले से शुरू कर देती है. ऐसे में महिलाओं के बीच अभी एक नाम बहुत ज्यादा चर्चा में है और वो है तान्या मित्तल. तान्या मित्तल एक सोशल मीडिया इन्फ्लुनेशर है जो कि अभी बिग बॉस के घर में है. सभी महिलाएं तान्या मित्तल के साड़ी की फैन है. ऐसे में इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप इस करवा चौथ में तान्या मित्तल के जैसा साड़ी पहन सकती हैं. 

लाल के अलावा कौन से रंग की साड़ी का इस्तेमाल कर सकती है?

इस करवा चौथ पर लाल की जगह तान्या मित्तल की तरह हल्की पर्पल और गुलाबी दोनों रंग से मिली हुई साड़ी को पहन सकती हैं. ये काफी खूबसूरत भी लगेगा. 

Credit instagram

क्या हेवी साड़ी को पहना जा सकता है?

हां बिल्कुल आप चाहें तो तान्या की तरह इस ब्लू कलर में एक हेवी पैटर्न को चुन सकती हैं. जो कि काफी बढ़िया लगेगी. 

Credit: instagram

करवा चौथ पर सबसे खूबसूरत कौन सा रंग लग सकता है?

तान्या मित्तल जितनी भी साड़ी पहनती है वो सभी महिलाओं को काफी पसंद होती है लेकिन पूजा के समय में अक्सर लोग पीला या नारंगी राग को पहनना पसंद करते हैं. ये नारंगी रंग कि साड़ी पहनने पर करवा चौथ पर आपका चेहरा चांद कि तरह चमक उठेगा. 

Credit: instagram

क्या भारी बॉर्डर की साड़ी का अभी भी है क्रेज?

जी हां, आहार हम भारी बॉर्डर की साड़ी की बात करें तो अभी भी इस साड़ी का क्रेज महिलाओं के बीच बना हुआ है. तान्या मित्तल कि पर्पल कलर की भारी बॉर्डर वाली साड़ी काफी खूबसूरत लगेगी. 

Credit: instagram

थ्रेड वर्क वाली साड़ी करवा चौथ पर कैसी लगेगी?

करवा चौथ एक ऐसा समय होता है जहां हर तरह की साड़ियां खूबसूरत लगती हैं. इसमें आप लाल रंग का चुनाव कर सकती हैं जो की करवा चौथ के मौके पर बहुत खूबसूरत लगेगी. 

Credit: instagram

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Special Sargi ki Thali: सरगी की थाली में ऐड करें एनर्जी से भरपूर आइटम्स, दिनभर ना होगी थकान न ही कमजोरी

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Special: पत्नी को दें करवा चौथ पर खास तोहफा, घूमें भारत के ये 5 बेस्ट हिल स्टेशन

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Vrat 2025: पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत? जानिए क्या करें और क्या न करें