Tan Removal Tips: टमाटर की मदद से आसानी से दूर करें स्किन टैन, ये हैं कुछ चमत्कारी फेस पैक

Tan Removal Tips: गर्मियों में स्किन में टैनिंग की समस्या काफी आम है, ऐसे में ये हैं टमाटर के कुछ पैक जिनसे आप आसानी से स्किन टैनिंग जैसी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.

By Pushpanjali | March 31, 2024 10:56 AM

Tomato For Tan Removal: गर्मियों के आते ही लोगों को धूप के वजह से स्किन में टैनिंग की समस्या होने लग जाती है. कई बार टैनिंग इतनी बढ़ जाती हैं कि हमारी स्किन काफी डल और मुरझाई हुई नजर आती है, ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो ये हैं टमाटर के कुछ ऐसे पैक जिनसे आप आसानी से अपने स्किन टैन को दूर कर सकते हैं.

Tan Removal Tips: टमाटर-जोजोबा ऑयल का पैक

टमाटर में एक छोटी चम्मच जोजोबा ऑयल मिलाएं और उसमें तीन से चार बूंद टी ट्री ऑयल भी मिलाएं. सबको अच्छे से मिला लें और पेस्ट बनाकर 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें, इसके बाद इसे ठंडे पानी से धोएं.

Also Read: Skin Care Tips: हमेशा दिखना चाहते हैं जवान? 30 की उम्र के बाद खाना शुरू करें ये फल

Tan Removal Tips: टमाटर-हनी पैक

एक टमाटर को काटकर उसमें एक बड़ी चम्मच हनी यानी शहद मिलाएं और अच्छे से मिला दें, इस फेस मास्क को अच्छी तरह से अपने चेहरे और जहां भी टैनिंग हो वहां लगा लें, इससे आप को जल्द ही अच्छे फायदे देखने को मिलेंगे.

Tan Removal Tips: टमाटर-एलो वेरा का रस

एक टमाटर का रस निकाल लें और उसमें एलो वेरा जेल मिला लें. इसे अच्छे से मिलकर अपने स्किन में 20 से 25 मिनट तक छोड़ दें, इसके बाद ठंडे पानी से धोएं, हफ्ते में 2 से 3 बार इस पैक को लगाने से आप को जल्द ही चमत्कारी फायदे देखने को मिलेंगे.

Tan Removal Tips: टमाटर और खीरे का फेस पैक

एक टमाटर का रस निकाल लें और दो बड़े चम्मच खीरे का पेस्ट मिला दें, इस मिश्रण में एक चम्मच शहद मिलाएं. सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट बनाकर आप की त्वचा में जहां भी टैनिंग हुई हो वहां 20 मिनट के लिए लगाएं और इसके बाद गुनगुने पानी से धो दें.

Also Read: Skin Care Tips: चुटकियों में मिलेगी बेदाग त्वचा, घर पर तैयार करें ये अमेजिंग उबटन

Next Article

Exit mobile version