Anar ki Chutney Recipe: स्वाद में लाजवाब है अनार की खट्टी-मिठी चटनी, घर पर यूं फटाफट हो जाएगा तैयार

Anar ki Chutney Recipe: अनार को फल के रूप में तो आपने कई बार खाया होगा. लेकिन क्या आपने कभी इसकी चटनी खाई है. अगर नहीं तो क्यों ना एक बार इस खट्टी-मिठी चटनी को ट्राई किया जाए.

By Rani Thakur | December 8, 2025 11:01 AM

Anar ki Chutney Recipe: अगर आपको अपने खाने में किसी दिन नया ट्विस्ट देना है तो अनार की खट्टी-मीठी चटनी बहुत ही बेस्ट ऑप्शन है. स्वाद में लाजवाब यह चटनी सेहत के मामले में भी नंबर वन है. अनार के दानों में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और फाइबर की मात्रा भरपूर होती है. अनार खाने से पाचन तो मजबूत होता है साथ ही इसे खाने से इम्यूनिटी भी बढ़ती है.

अनार की चटनी को आप रोटी, पराठे, पकौड़े, चाट व समोसे के साथ सर्व कर सकते हैं. इस चटनी का स्वाद आपके खाने को खास बना देगी. इस लाजवाब चटनी को आप घर पर बहुत ही सिंपल तरीके से बना सकते हैं. तो चलिए अब आज हम आपको इसकी रेसिपी बताते हैं.

अनार की चटनी बनाने की सामग्री

  • अनार के दाने – 1 कप
  • लहसुन – 4 कली
  • राई – 1/2 टीस्पून
  • साबुत जीरा – 1/4 टीस्पून
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टीस्पून
  • करी पत्ते – 7-8
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल

अनार की चटनी बनाने की विधि

  • इस चटनी को बनाने के लिए एक पैन में मीडियम आंच पर जीरे को भून लें.
  • इसके बाद अब आप लहसुन और भुना जीरा पीस लें.
  • साथ ही आप अनार के दानों को भी दरदरा पीस लें.
  • इसके बाद अब आप एक कटोरी में अनार, लहसुन-जीरे का पेस्ट, नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर इन सभी को एकसाथ मिला लें.
  • अब आप फिर से मीडियम आंच पर एक पैन में तेल डालकर गर्म करें.
  • तेल गरम होते ही आप इसमें राई और करी पत्ता भूनकर चटनी पर डाल दें.
  • अब आपकी अनार की चटनी तैयार हो चुकी है.  

इसे भी पढ़ें: Amla Khatti Meethi Chutney Recipe: घर पर बनाएं स्वादिष्ट और पौष्टिक आंवले की चटनी, जो है हर खाने की जान

इसे भी पढ़ें: Gujrati Green Chilli Pickle: स्वाद में जबरदस्त है गुजराती हरी मिर्च का अचार, फटाफट नोट करें रेसिपी