Summer Plants For Home Garden: गर्मियों के मौसम में अपने गार्डेन में लगाएं ये पौधे, घर की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद

Summer Plants For Home Garden: अगर आप भी इस बार गर्मियों के मौसम में एक खूबसूरत गार्डेन मेंटेन करना चाहते हैं, तो ये हैं गर्मियों के मौसम के अनुसार बिल्कुल परफेक्ट पौधे.

By Pushpanjali | March 12, 2024 1:00 PM

Summer Plants For Home Garden: घर एक ऐसी जगह है जो लोगों के व्यक्तित्व के बारे में बताता है. लोग अक्सर अपने घर और घर के आस पास की जगह को साफ सुथरा और सजाकर रखना चाहते हैं. कई लोगों को गार्डेनिंग का बड़ा शौक रहता है, ऐसे में अगर आप भी इस बार गर्मियों के मौसम में एक खूबसूरत गार्डेन मेंटेन करना चाहते हैं, तो ये हैं गर्मियों के मौसम के अनुसार बिल्कुल परफेक्ट पौधे.

गेंदा

Summer plants for home garden: गर्मियों के मौसम में अपने गार्डेन में लगाएं ये पौधे, घर की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद 7

गेंदे के फूलों गेंगेंदे के फूलों को अक्सर उनके भड़कीले पीले, नारंगी और लाल रंग के लिए जाना जाता है. इन फूलों को मेंटेन करना बेहद ही आसान है और ये आसानी से उग जाते हैं. इनमें कीड़े लगने जैसी समस्याएं भी बेहद ही कम होती है.

Vastu Tips: घर में अभी लगाएं ये 5 पौधे, होगी धन की बारिश

: Summer Plants For Home Garden: गर्मियों के मौसम में अपने गार्डेन में लगाएं ये पौधे, घर की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद

जैस्मीन

Summer plants for home garden: गर्मियों के मौसम में अपने गार्डेन में लगाएं ये पौधे, घर की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद 8

जैस्मीन सफेद रंग का खूबसूरत दिखने वाला एक पौधा है जिसे अक्सर उसके बेहतरीन सुगंध के लिए जाना जाता है. इन्हें अगर आप अपने गार्डेन में लगाएंगे तो आप का गार्डेन बेहद ही भरपूर दिखेगा.

पलाश

Summer plants for home garden: गर्मियों के मौसम में अपने गार्डेन में लगाएं ये पौधे, घर की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद 9

पलाश एक खूबसूरत फूल है जो अक्सर आप को गर्मियों के मौसम में ही देखने को मिलेगा, इस फूल को खास तौर पर होली के समय देखा जाता है, ये एक खूबसूरत नारंगी फूल होता है जिससे कि होली के लिए नेचुरल रंग भी बनाए जाते हैं.

रात रानी

Summer plants for home garden: गर्मियों के मौसम में अपने गार्डेन में लगाएं ये पौधे, घर की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद 10

रात रानी एक अनोखा फूल है जो सुबह के बजाय शाम के वक्त उगता है, इसकी सुगंध इतनी मजबूत होती है कि दूर दूर तक लोगों को इसकी भनक लग सकती है. ये देखने में बेहद ही छोटे और सफेद रंग के होते हैं.

गुलाब

Summer plants for home garden: गर्मियों के मौसम में अपने गार्डेन में लगाएं ये पौधे, घर की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद 11

गुलाब एक ऐसा फूल है जो अधिकतम लोगों को प्रिय है. इस फूल की कई सारी प्रजातियां हैं जिस वजह से ये विभिन्न रंगों में देखने को मिलता है, जैसे कि सफेद, लाल , गुलाबी, आदि. इसकी खुशबू बेहद ही खुशनुमा होती है और इस पौधे को मेंटेन करना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है.

सूरजमुखी

Summer plants for home garden: गर्मियों के मौसम में अपने गार्डेन में लगाएं ये पौधे, घर की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद 12

सूरजमुखी एक ऐसा फूल है जिसे उगाने में यूं तो थोड़ी ज्यादा मेहनत लगती है लेकिन एक बार ये उग जाए तो आप के गार्डेन की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. इसकी एक हल्की सी सुनगंध होती है जो बेहद ही सुकून भरी होती है और इसका पीला रंग लोगों की आंखों के अटेंशन को जल्दी पकड़ता है.

Home Decor Tips: घर की करना चाहते हैं सजावट, इन हाउस प्लांट का करें इस्तेमाल

: Summer Plants For Home Garden: गर्मियों के मौसम में अपने गार्डेन में लगाएं ये पौधे, घर की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद

Next Article

Exit mobile version