Summer Holiday Destinations: समर वेकेशन में सस्ती फैमिली ट्रिप प्लान कर रहे, तो यहां घूमने जाएं

Summer Holiday Destinations 2022: यदि आप इस समर वेकेशन में लो बजट ट्रिप प्लान कर रहे लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कहां जाएं तो हम आपको बता रहे हैं ऐसे खूबसूरत लोकेशन्स के बारे में जहां आप पूरी फैमिली के साथ गर्मी की छुट्टियां मजे से बिता सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2022 12:53 PM

Summer Holiday Destinations 2022: गर्मी की छुट्टियां में हॉलिडे ट्रिप प्लान करते समय बजट की बात करें तो कई बार कम बजट में ट्रिप प्लान करना काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है. यदि आप इस समर वेकेशन में लो बजट ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो बता दें कि भारत में ऐसी बहुत सी जगहें हैं जहां आप अपनी जेब में ज्यादा असर डाले बिना आसानी से छुट्टियां बिता सकते हैं. जानें ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में.

वॉटर एडवेंचर से भरपूर ऋषिकेश

धार्मिक शहर होने के साथ-साथ छुट्टियां बिताने के लिए भी ऋषिकेश एक खूबसूरत स्थान है. एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए भी यह बहुत अच्छी जगह है. यहां राफ्टिंग काफी लोकप्रिय है. इस जगह की यात्रा करना आपकी जेब के लिए काफी किफायती होगा. ऋषिकेश पहुंचने के लिए पहले हरिद्वार आना पड़ता है.

शिव, गंगा की नगरी वाराणसी

अगर आप धार्मिक यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो कम बजट में वाराणसी की यात्रा कर सकते हैं. यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय धार्मिक शहरों में से एक है. वाराणसी में आप वाराणसी घाट पर आरती का सुखद अनुभव कर सकते हैं. साथ ही प्रसिद्ध शिव मंदिर काशी विश्वनाथ में पूजा कर सकते हैं. है यहां पहुंचने का सबसे सस्ता साधन ट्रेन है.

नेचर की खूबसूरती से भरा कसोल

प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर कसोल अपने ट्रेकिंग ट्रेल्स की वजह से भी पर्यटकों के बीच काफी पसंद किया जाता है. मार्च से जून के बीच बड़ी संख्या में पर्यटक इस हिल स्टेशन पर आते हैं और अद्भुत मौसम का आनंद लेते हैं. इस गंतव्य तक पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको कुल्लू आना होगा और फिर कैब या टैक्सी के जरिए कसोल पहुंचना होगा. गर्मियों के दौरान घूमने के लिए यह बहुत ही पॉकेट फ्रेंडली जगह है.

पहाड़ी दृश्यों वाला बिनसर

उत्तराखंड में स्थित बिनसर एक छोटा सा गांव है, और यह जीरो पॉइंट से पहाड़ी दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है. बिनसर पक्षी देखने वालों, प्रकृति प्रेमियों और लैंडस्केप फोटोग्राफरों के लिए एक आदर्श स्थान है. यह वनस्पतियों और जीवों की विस्तृत श्रृंखला के लिए भी जाना जाता है. यहां पहुंचने के लिए नैनीताल या अल्मोड़ा से अपनी बस बदलें.

Also Read: Summer Holiday Destinations 2022: उत्तराखंड के गढ़वाल में लें गर्मी की छुट्टियों का मजा, जानें खासियत
आकर्षक उदयपुर

उदयपुर राजस्थान में स्थित है और यह पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है. यह दर्शनीय स्थलों में से एक है. यहां आप कम बजट में आराम से छुट्टियां एन्जॉय कर सकते हैं. अगर आप महंगे होटलों में नहीं ठहरना चाहते हैं, तो कई धर्मशालाएं हैं जहां आप बहुत कम पैसे में आसानी से रुक सकते हैं. यहां ट्रांसपोर्टेशन की अच्छी कनेक्टिविटी भी है.

Next Article

Exit mobile version