इस सावन नाखूनों पर कराएं ये नेल आर्ट, हर दम हाथ थामे रहेंगे साजन जी

Sawan Special Nail Art: महिलाएं नए डिजाइन की मेहंदी लगवा रही हैं और तो और नए डिजाइन का नेल आर्ट भी करवा रही है, तो फिर क्या आइए आपको बताते हैं कि इस हरितलिक तीज में आप कौन-कौन से नेल आर्ट को करवा सकती हैं.

By Prerna | June 27, 2025 7:31 AM

Sawan Special Nail Art: सावन आते ही महिलाओं को काफी खुशी होती हैं. हर तरफ हरियाली, खुशियां, तीज और त्यौहार होते हैं. ऐसे में सुहागिन महिलाओं के लिए हरितलिका तीज बहुत ही में रखती हैं. इस दिन महिलाएं बिल्कुल नई दुल्हन की तरह शृंगार करती हैं. तरह-तरह की चीजें पहनती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दिनों सोलह शृंगार के साथ फैशन का भी जुड़ाjuhmhjuhmhव हो गया है. ऐसे में महिलाएं नए डिजाइन की मेहंदी लगवा रही हैं और तो और नए डिजाइन का नेल आर्ट भी करवा रही है, तो फिर क्या आइए आपको बताते हैं कि इस हरितलिक तीज में आप कौन-कौन से नेल आर्ट को करवा सकती हैं. 

पत्तियों के डिजाइन का नेल आर्ट 

इस सावन में आप नाखून में हरे रंग के नेल पैंट के ऊपर पत्तियों को बनवा सकते हैं. ये सावन से मिलता जुलता भी होगा  और हरितलिक तीज के समय में भी अच्छा लगेगा. इसके ऊपर हल्का सिमर और मेटालिक लुक भी ऐड कर सकते हैं. 

Ai generated

फूलों वाली नेल आर्ट 

सावन के समय में नाखून पर लाल या पीले रंग का फूल बनवा कर इसके ऊपर पत्तियों से खूबसूरत डिजाइन बना सकते हैं. इसमे हल्का गोल्डन कलर भी ऐड कर सकती हैं. ये हाथों कि खूबसूरती को और बढ़ा देगी. 

Ai generated

पति का नाम वाली नेल आर्ट 

ये नेल आर्ट उनके लिए परफेक्ट हैं जिनके पति का नाम पाँच शब्दों से खत्म होता है, वो हरे रंग से अपने पति का नाम लिख सकती हैं. ये नया चलन भी है और फैशन के साथ भी रहेगा. 

Ai generated

सिम्पल नेल आर्ट

अगर आपके नाखून बहुत ज्यादा बड़े नहीं है और आपको फेक नेल लगाने की आदत नहीं है. तो आप सिम्पल अपने ओरिजिनल नाखूनों पर नेल पेन्ट लगा सकती हैं ये सादगी के साथ आपके नाखूनों की खूबसूरती भी बढ़ा देगा.

Ai generated