बोरिंग शाम को सुपर स्पेशल बनाएं साबूदाना पनीर रोल के साथ, स्वाद ऐसा कि भूल न पाएंगे

Sabudana Paneer Roll: अगर आपकी शाम बोरिंग हो रही है और चाय के साथ कुछ हेल्दी और टेस्टी स्नैक खाने का मन कर रहा है, तो साबूदाना पनीर रोल आपके लिए परफेक्ट है. यह डिश जल्दी बनती है, बच्चों और बड़ों दोनों को पसंद आती है, और बाहर से कुरकुरी व अंदर से नरम होती है. घर पर बनाएं और अपने शाम के स्नैक टाइम को सुपर स्पेशल बनाएं.

By Sameer Oraon | August 16, 2025 3:34 PM

Sabudana Paneer Roll: शाम के वक्त लोगों हर किसी को चाय के साथ हल्का, पुल्का हेल्दी स्नैक्स खाने का मन तो करता ही है. लेकिन हर दिन लोग एक ही तरह का नाश्ता खाकर बोर भी जाते हैं. अगर आप भी शाम के स्नैक्स में कुछ नया ढूंढ रहे हैं तो साबूदाना पनीर रोल से बेहतर विकल्प कुछ हो ही नहीं सकता है. यह डिश न सिर्फ स्वाद में लाजवाब है बल्कि बनाने में भी आसान और जल्दी तैयार हो जाती है.

साबूदाना पनीर रोल की क्या है खासियत

साबूदाना और पनीर का यह कॉम्बिनेशन बच्चों और बड़ों दोनों को पसंद आएगा. बाहर से कुरकुरा और अंदर से नरम, यह रोल हेल्दी प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर है.

Also Read: Sabudana Panjiri Recipe: जन्माष्टमी भोग में जरूर बनाएं साबूदाना पंजीरी का खास प्रसाद, फॉलो करें आसान रेसिपी

साबूदाना पनीर रोल के लिए जरूरी सामग्री

  • साबूदाना – 1 कप (भिगोया हुआ)
  • पनीर – 100 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ)
  • हरी मिर्च – 1-2 (बारीक कटी हुई)
  • नमक और हल्दी – स्वादानुसार
  • हरा धनिया – 1 बड़ा चम्मच (कटा हुआ)
  • तेल – तलने के लिए

साबूदाना पनीर रोल बनाने का आसान तरीका

  1. साबूदाना को 4-5 घंटे भिगोकर रख लें.
  2. कद्दूकस किया हुआ पनीर, हरी मिर्च, हरा धनिया और नमक-मसाला मिलाएं.
  3. भिगोए हुए साबूदाने को हल्का निचोड़ें और रोटी का आकार दें.
  4. पनीर का मिश्रण बीच में भरें और रोल को सील करें.
  5. तेल में सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें.
  6. अगर आप हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो रोल को ओवन में भी 180 डिग्री पर 10-12 मिनट बेक कर सकते हैं.
  7. अब गर्मागर्म साबूदाना पनीर रोल हरी चटनी या टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.

Also Read: Janmashtami Matka Cake Recipe: जन्माष्टमी पर कृष्णा को भोग लगाएं यह खास मटका केक, फॉलो करें आसान रेसिपी