Happy Rose Day: आज गुलाब देकर करें नए रिश्ते की नई शुरुआत, जान लें अपने वैलेंटाइन को किस रंग का गुलाब दें

Happy Rose Day 2022: इस रोज डे पर किसी अजनबी लेकिन अपना सा लगने वाले खास शख्स को साथी बनाने के लिए उसे एक मुस्कुराता हुआ गुलाब दें. हो सकता है रोज डे से शुरू हुआ यह रोमांटिक सफर, गुलाब की तरह आपकी मन-बगिया में ताउम्र महकता रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2022 7:01 AM

Happy Rose Day 2022: रोज डे के साथ प्यार का त्योहार वैलेंटाइन वीक का आगाज आज से हो रहा है. 7 से 14 फरवरी तक मनाये जानेवाले वैलेंटाइन वीक में, पूरा हफ्ता आपके पास अपने प्यार के नाम करने का मौका है. यह मौका है अपने साथी को यह बताने का कि आपको उनसे कितना प्यार है. हफ्तेभर हर दिन बेहद खास प्रतीकों और तरीकों के जरिये आप अपने दिल की बात कह सकते हैं. और जब बात प्यार की हो, तो गुलाब से बढ़ कर कुछ भी नहीं.

प्यार की बात करें, तो हर व्यक्ति के लिए हर रिश्ता एक नया रूप लिये हुए होता है. दोस्त, पड़ोसी, पति, पत्नी, बहन, भाई बहुत से ऐसे रिश्ते हैं, जो हमारे लिए बहुत खास हैं, तब ही तो हर रिश्ते के लिए बाजार में एक अलग रंग का गुलाब मौजूद है. इन गुलाबों को आप अपने रिश्ते के अनुसार चयन कर अपने खास लोगों को भेंट कर सकते हैं.

दोस्ती का आगाज

रोज डे पर आप अपने रिश्तों की सीमा तय कर ही गुलाब दें, ताकि आपका प्यार हमेशा खिला रहे लाल गुलाब की तरह, जो प्यार और लगाव का प्रतीक है. लाल गुलाब की तुलना हर खूबसूरत वस्तु से की जाती है, इसलिए रोज डे पर किसी एक से अपनी खूबसूरत दोस्ती का आगाज़ जरूर करें. वैलेंटाइन वीक के पहले दिन प्रेम की भावनाओं में लिपटे गुलाबों के साथ आप अपने दिल के राज का इजहार कर सकते हैं. बाजार में आपकी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए कई रंगों के गुलाब मौजूद हैं. जानें –

सफेद, पीला गुलाब

सफेद गुलाब : सफेद रंग का गुलाब शुद्धता, मासूमियत और बिना शर्त प्यार को दर्शाता है. अगर आप अपने किसी प्रियजन को सॉरी कहना चाहते हैं, तब सफेद गुलाब सिर्फ आप ही के लिए है. इस रोज डे पर सफेद गुलाब देकर उन्हें मना लें.

पीला गुलाब: अपने प्रिय को खोना नहीं चाहते, तो आज के दिन उन्हें पीले रंग का गुलाब दें और उन्हें यह एहसास करायें कि वे आपके लिए कितने खास हैं.

गुलाबी, पीच गुलाब

गुलाबी गुलाब: गुलाबी रंग का गुलाब कोमलता, दोस्ती, नम्रता, कृतज्ञता के साथ ही एक नये रिश्ते की शुरुआत का भी प्रतीक है. अगर आज आप किसी से पहली बार मिल रहे हैं तब गुलाबी गुलाब साथ ले जाना न भूलें.

पीच कलर गुलाब: पीच कलर का गुलाब गिफ्ट कर अगर आप किसी की खूबसूरती या नम्रता की सराहना करसकते हैं. अगर आपका पहला प्यार है और आप लाल रंग के गुलाब देने से इतर कुछ देना चाहते हैं, तो इसके लिए भी पीच रोज बेस्ट ऑप्शन है.

नारंगी, लाल गुलाब

नारंगी गुलाब: नारंगी रंग का गुलाब अपने मन के मोह और उत्साह को दर्शाता है. यह उन लोगों के लिए है, जो किसी को बेहद प्यार करते हैं. अगर आप भी किसी के प्रति अपना मोह और गहरी भावना जाहिर करना चाहते हैं, तो नारंगी रंग का गुलाब आपके लिए बेस्ट है.

लाल गुलाब: लाल गुलाब के बारे में तो बेशक आप सभी जानते ही होंगे. लाल गुलाब प्रतीक है सच्चे प्यार का, प्रेम का. अगर आप किसी को सच्चे दिल से प्यार करते हैं और उन्हें इस बात का एहसास कराना चाहते हैं, तब इस दिन उन्हें लाल गुलाब देना न भूलें.

लैवेंडर, काला गुलाब

लैवेंडर कलर गुलाब: लैवेंडर कलर का गुलाब वैसे तो बहुत मुश्किल से मिलता है, लेकिन अगर किसी से आपको पहली ही नजर में प्यार हो जाये, तो उसे जाहिर करने के लिए इस रंग के गुलाब का चुनाव करें. यह गुलाब आपके आकर्षण को जाहिर करेगा.

काला गुलाब: काला गुलाब भी आपकी भावनाएं व्यक्त करने के लिए है. यह दुश्मनी को दर्शाता है, लेकिन काले गुलाब की ओर ध्यान न ही दें तो बेहतर है. भला प्यार के इस त्योहार पर दुश्मनी का क्या काम? हो सके तो इस दिन दुश्मनी भुलाकर नयी दोस्ती की शुरुआत करें.

Next Article

Exit mobile version