DIY Facewash for Night Skin Care Routine: बढ़ते प्रदूषण और तनाव की वजह से त्वचा संबंधी समस्याएं जैसे मुंहासे और डार्क स्पॉट होना आजकल आम हो गए हैं. अगर आप अपने चेहरे को बेदाग और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो घर पर ही चावल के आटे से बनाएं यह आसान फेस वॉश जो न केवल आपकी त्वचा को गहराई से साफ करता है, बल्कि पोषण भी देता है.
DIY Facewash for Night Skin Care Routine: पर्मानेंट ग्लो के लिए घर पर बनाएं ये घरेलू फेस वॉश
सामग्री
- 1 चम्मच चावल का आटा (Rice Flour)
- 2-3 चम्मच गुलाब जल (Rose Water)
- 1 चम्मच दूध (Milk)
- 1 चम्मच शहद (Honey)
चावल के आटे से नैचुरल फेस वॉश बनाने की विधि
- सबसे पहले चावल के आटे को एक बाउल में लें.
- इसमें गुलाब जल और दूध डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
- शहद डालकर पेस्ट तैयार करें.
- इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से 2 मिनट तक मसाज करें.
- फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें.
चावल के आटे से बने नैचुरल फेस वॉश के लाभ (Benefits of DIY Rice Flour Facewash)
- चावल का आटा और दूध त्वचा की गंदगी हटाकर मुंहासों को कम करते हैं.
- जल और शहद त्वचा को निखारते हैं और दाग-धब्बों को हल्का करते हैं.
- शहद और दूध चेहरे को रूखा नहीं होने देते, बल्कि नरम और मुलायम बनाते हैं.
यह फेस वॉश आपके स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनकर आपकी त्वचा को हेल्दी, ग्लोइंग और फ्रेश रखता है. इसे हफ्ते में 3-4 बार इस्तेमाल करें और फर्क खुद देखें.
यह भी पढ़ें: Vitamin C Brightening Natural Face Serum: नाइट स्किनकेयर के लिए बेस्ट नेचुरल सीरम, दाग-धब्बों से मिलेगी राहत
डिस्क्लेमर: इस ब्लॉग में दी गई यह स्किनकेयर और हेयरकेयर जानकारी केवल शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है, यह मेडिकल सलाह नहीं है. किसी भी प्रोडक्ट या नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें और समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लें.
